10 पेग पीने के बाद जड़ा था शतक, ये भारतीय खिलाड़ी बोला- काम मिल जाए बस शराब भी छोड़ दूंगा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 19, 2022, 03:23 PM IST

विनोद कांबली

Vinod Kambli Financial Crisis: करियर की शानदार शुरुआत करने वाला ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपने परिवार को पालने के लिए इस वक्त काम की तलाश में भटक रहा है.

डीएनए हिंदी: एक समय जिस खिलाड़ी को भारत में सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर बल्लेबाज बताया जाता था, वो इन दिनों अपने परिवार का पेट पालने के लिए लोगों से काम दिलाने की गुजारिशें करता दिख रहा है. सचिन के साथ स्कूल क्रिकेट में रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले इस खिलाड़ी की ऐसी हालत के लिए बहुत हद तक वो खुद ही जिम्मेदार भी है. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ये खिलाड़ी अपनी सफलता को हजम नहीं कर पाया और क्रिकेट को भूल कर दुनिया की दूसरी सोशेबाजी में लग गया.

अपनी खराब लाइफस्टाइल के चलते करियर को डूबाने वाले इस टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का नाम विनोद कांबली है. जिनकी आंखें लगता है अब आखिरकार खुल गई हैं. कांबली ने पिछले कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में अपनी खस्ता माली हालत को लेकर कई बातें कही थीं. वहीं अब उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जिसके बारे में जानकर लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि कांबली ने अपने साथ अच्छा किया था या बुरा...

Sachin Tendulkar के पुराने दोस्त का छलका दर्द, बोला- मैं बेरोजगार हूं, उसे सब पता है लेकिन...

क्या बात बताई कांबली ने

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कांबली ने कहा है कि अब वो काम के लिए अपनी खराब लाइफस्टाइल को भी छोड़ने के लिए तैयार हैं. अगर उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में काम मिल जाता है तो वो सब बुरी आदतें छोड़ देंगे. कांबली के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक बार मैच से पहले 10 पेग पी लिए थे और कोच को लगा था कि वो उठ ही नहीं पाएंगे. लेकिन फिर उन्होंने मैच में शतक ठोक दिया था. वही कांबली अब कह रहे हैं कि अगर उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में कोचिंग का काम मिल जाता है तो वो तुरंत ही शराब भी छोड़ने के लिए तैयार हैं.

कांबली ने कहा है कि कुछ नियम-कानून होते हैं जिनका पालन सभी को करना चाहिए. अगर कुछ नियम आपको कुछ काम करने से रोकते हैं तो सभी को उनका पालन करना चाहिए. मैं शराब पीना छोड़ दूंगा इसमें मुझे कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि वो वैसे भी अब सोशल ड्रिंकर हैं और कौन ये नहीं करता है.

कुछ दिन पहले सचिन को लेकर कही थी ये बात

कांबली ने कुछ दिन पहले सचिन को लेकर भी कुछ बातें कहीं थी.उन्होंने कहा था, 'सचिन से थोड़ी ज्यादा मदद की उम्मीद थी. उसे (सचिन) सब पता है, लेकिन मैं उससे किसी भी चीज की उम्मीद नहीं कर रहा. उसने मुझे तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में असाइनमेंट दिया था. मैं इससे बहुत खुश था. सचिन हमेशा से मेरा अच्छा दोस्त रहा. वो हमेशा मेरे लिए खड़ा रहा है.'

कांबली का डेब्यू इतना शानदार था कि उन्होंने अपने करियर के पहले सात मैचों में ही दो दोहरे शतक जड़कर 793 रन ठोके थे और उसका बैटिंग एवरेज 113 से भी ज्यादा का रहा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.