आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने सिर्फ 120 रनों का टारगेट पाकिस्तान को दिया था. इसके जवाब में पाक टीम केवल 113 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में हारी हुई बाजी जीती है, जहां एक समय सिर्फ 8 प्रतिशत भारत की जीत की उम्मीद थी. वहीं मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े होने लगे है. दरअसल, मैच के दौरान स्टेडियम में के ऊपर से एक विमान निकला है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान निकला पाकिस्तानी विमान!
भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच के दौरान मैदान के ऊपर से एक विमान गुजरता हुआ नजर आया है, जिसके पीछे लिख था कि इमरान खान को रिहा करो. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ये घटना घटी है. सोशल मीडिया पर कई फैंस रिएक्ट कर रहे हैं कि ऐसा अमेरिका में कई बार हो चुका है. बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुके है. हालांकि सरकार बदलने के बाद इमरान पर कई घोटाले के आरोप लगे थे, जिसकी वजह से उन्हें सजा मिली है और वो जेल में है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान विमान गुजरने के बाद से सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. हालांकि कई फैंस इस वीडियो को देखने के बाद न्यूयॉर्क की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे है और इसके अलावा तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि विमान मैदान के ऊपर से निकल रहा है, जिसके पीछे एक लंबी रस्सी है और आखिरी में लिखा, "इमरान खान को रिहा करो."
ऐसा रहा मुकाबला
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी 42 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या समेत सभी बल्लेबाद बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना सकी. टीम ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज के आगे घुटने टेक दिए. टीम इंडिया ने अपनी घातक गेंदबाजी के बदौलत हारी हुई बाजी जीत ली.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान कैसे करेगी सुपर 8 में क्वालीफाई? यहां जानिए पूरा समीकरण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.