आनंद महिंद्रा देश के मशहूर उद्योगपति होने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लिए भी चर्चा में रहते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिला है. बेटे को टीम इंडिया की जर्सी में देखकर सरफराज के पिता काफी इमोशनल हो गए थे. पिता और बेटे के बीच का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा था. उनका यह वीडियो उद्योगपति के दिल को भी छू गया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि वह नौशाद खान को महिंद्रा थार गिफ्ट करना चाहते हैं. अगर वह उनका तोहफा स्वीकार करते हैं, तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी.
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में सरफराज खान के पिता नौशाद खान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'मेहनत, साहस और धैर्य इससे बेहतर आदर्श अपने बेटे को सिखाने के लिए किसी भी पिता के लिए क्या हो सकते हैं. ऐसे प्रेरणादायी पिता के लिए, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी अगर वह मेरी ओर से दिए तोहफे थार को स्वीकार करें.' आनंद महिंद्रा इससे पहले भी कई क्रिकेटर को यह तोहफा दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: राजकोट में दूसरे दिन का खेल खत्म, बेन डकेट शतक जड़कर नाबाद
नौशाद खान खुद भी रह चुके हैं क्रिकेटर
सरफराज खान पिछले कुछ वक्त से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हो पा रहा था. लंबे इंतजार के बाद जब बेटे को टीम की कैप मिली तो नौशाद खान अपने आंसू नहीं रोक पाए. यह पूरा नजारा वहां मौजूद लोगों के लिए बहुत भावुक करने वाला था. नौशाद खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट से आगे नहीं बढ़ पाए थे. बेटे को देश के लिए खेलते देखने का उनका सपना आखिरकार साकार हो ही गया है.
यह भी पढ़ें: आर अश्विन ने रच दिया इतिहास, 500 टेस्ट विकेट के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री, वॉर्न-कुंबले भी छूटे पीछे
आनंद महिंद्रा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
आनंद महिंद्रा के एक्स पर लिखे इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस ट्वीट को लाखों में लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि आपने एक क्रिकेटर के पिता को यह सम्मान देने के लिए चुना है. एक और यूजर ने लिखा कि यह उन सब माता-पिता के लिए खुशी का पल है, जो बच्चों की परवरिश में अपना पूरा जीवन त्याग देते हैं. सरफराज खान के फैंस भी इस घोषणा से बहुत खुश हैं और महिंद्रा की तारीफ करते नहीं थक रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.