Anandeshwar Pandey: कौन हैं आनंदेश्वर पांडेय जिनकी महिलाओं के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें हो रही हैं वायरल, जानें यहां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 24, 2022, 02:55 PM IST

anandeshwar pandey viral photos

Anandeshwar Pandey Profile: यूपी ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय (Anandeshwar pandey Profile) अपनी आपततिजनक तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं. पांडेय अपने ऊपर लगे आरोपों को विरोधियों की साजिश बता रहे हैं. जानिए कौन हैं आनंदेश्वर पांडेय और अब तक कैसा रहा है उनका करियर.

डीएनए हिंदी: यूपी ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय (Anandeshwar pandey) अलग-अलग महिलाओं के साथ तस्वीरों के वायरल होने के बाद से फंसते नजर आ रहे हैं. पांडेय ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है जबिक खेल अधिकारी संगठन ने जांच का आदेश दिया है. खेल प्रशासक के तौर पर उनका करियर काफी लंबा रहा है लेकिन उन्होंने खेलों की दुनिया में बतौर खिलाड़ी शुरुआत की थी.

Who Is Anandeshwar Pandey
आनंदेश्वर पांडेय खेल प्रशासक बनने  से पहले खुद भी खिलाड़ी रह चुके हैं. वह नेशनल लेवल के हैंडबॉल खिलाड़ी रहे हैं और 1977-78 की नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा वह लंबी दूरी के नेशनल एथलीट भी रह चुके हैं. 

बतौर खिलाड़ी उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और फिर वह खेल प्रशासक बन गए थे. प्रदेश स्तर पर राज्य खेल संघों के साथ मिलकर कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स की नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं का आयोजन करा चुके हैं. यूपी सरकार ने 2016 में उन्हें यश भारती पुरस्कार से नवाजा था. खेल प्रशासक के तौर पर उनके काम की सराहना के तौर पर उस समय अखिलेश सरकार ने यह सम्मान दिया था.

यह भी पढ़ें: अगले 5 साल डरावने हैं, अच्छा है कि मेरा करियर आखिरी मोड़ पर है, आखिर क्यों डरे हुए हैं डेविड वॉर्नर?

क्यों चर्चा में हैं आनंदेश्वर पांडेय 
आनंदेश्वर पांडेय की अश्लील तस्वीरें वायरल होने के बाद खेल प्रशासक के तौर पर उनका करियर डगमगाता नजर आ रहा है. पांडेय के खिलाफ दायर शिकायत में लिखा गया है कि वह गर्ल्स हॉस्टल के पास रहते हैं. उनकी कुछ तस्वीरें नेशनल टीम की किट में हैं. इससे राज्य और देश की छवि खराब हो रही है. पांडेय की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं.

आनंदेश्वर पांडेय ने इस पूरे विवाद को छवि खराब करने की साजिश बताया है.  पांडेय की तरफ से पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर छवि धूमिल करने और षड्यंत्र में फंसाने की शिकायत की गई है. उन्होंने तस्वीरें लीक होने को लेकर भी सोशल मीडिया सेल में शिकायत दर्ज कराई है. 

यह भी पढ़ें: दुबई पहुंची टीम इंडिया, Ind Vs Pak महामुकाबले से पहले देखें खिलाड़ी कैसे कर रहे रिलैक्स 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.