डीएनए हिंदी: टाइम आउट का शिकार होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश की टीम और उनके कप्तान शाकिब अल हसन को जमकर लताड़ लगाई है. दिल्ली में खेले गए वर्ल्डकप मुकाबले में समय पर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं होने पर मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया था. बांग्लादेश की टीम ने इसके लिए अपील की थी. नतीजतन इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने मैच के बाद अपनी पूरी भड़ास निकाली. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मेरे पास तैयार होने के लिए दो मिनट का समय था, जो मैंने किया, लेकिन हेलमेट में थोड़ी खराबी आ गई. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें कॉमन सेंस कहां चला गया. शाकिब और बांग्लादेश की तरफ से यह शर्मनाक हरकत थी."
यह भी पढ़ें: मैथ्यूज का टाइम आउट, मैदान में गहमागहमी और बांग्लादेशी की श्रीलंका पर पहली वर्ल्डकप जीत, जानिए दिल्ली में क्या क्या हुआ
मैथ्यूज ने आगे कहा, मैंने 15 साल के अपने करियर में किसी टीम को इतना नीचे गिरते नहीं देखा. अंपायर चाहते तो टीवी अंपायर से चेक करवा सकते थे. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं आउट नहीं होता तो मैच जीता देता. पर हमारे पास कॉमन सेंस होना चाहिए. साफ दिख रहा था कि हेलमेट में गड़बड़ी हुई है. मैंने स्ट्रैप को खींचकर नहीं तोड़ा. मैं पूरी तरह से स्तब्ध था. अगर ऐसा बांग्लादेश के साथ होता है, तो मुझे नहीं लगता कि दूसरी टीम टाइम आउट करेगी."
पूरा माजरा समझिए
यह पूरा माजरा श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में शुरू हुआ था. चौथा विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज बैटिंग करने आए. उन्होंने देखा कि उनके हेलमेट की स्ट्रैप टूटी हुई है, तो उन्होंने तुरंत ही दूसरा हेलमेट लाने के लिए इशारा किया. वह अगली गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं हुए थे. इस पर बांग्लादेश ने टाइम आउट अपील कर दी. मैथ्यूज अंपायरों से कहते देखे गए कि उनके हेलमेट स्ट्रैप में समस्या आ गई थी. उन्होंने शाकिब से भी बात की, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी अपील वापस नहीं ली. इस तरह मैथ्यूज को बिना गेंद खेले ही आउट होना पड़ा.
मैथ्यूज ने लिया शाकिब से बदला
श्रीलंका ने चरिथ असलंका के शतकी पारी की मदद से 279 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसे बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन और नजमुल हसन शांतो की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इससे पहले इत्तेफाक से शाकिब को मैथ्यूज ने ही आउट किया. इस विकेट का उन्होंने अनोखे अंदाज में सेलीब्रेट किया. मैथ्यूज अपनी कलाई पर उंगली से मारते हुए घड़ी का इशारा कर रहे थे. वह शाकिब को टाइम आउट वाला वाकया दिलाना याद चाह रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.