दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ का बुधवार रात निधन हो गया है. वो लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. वेस्टइंडीज के खूंखार तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाले धाकड़ ओपनर ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. उनका पिछले महीने तक लंदन में इलाज चल रहा था, लेकिन ये दिग्गज बल्लेबाज कैंसर से जिंदगी की जंग हार गया. उन्होंने बड़ौदा में अंतिम सांस ली. अंशुमान गायकवाड़ ने 1975 से 1982 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले थे.
उनके इलाज के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 करोड़ रुपए की सहायता की थी. इसके अलावा 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BCCI सचिव जय शाह ने शोक जताया है.
पीएम मोदी ने X पर लिखा - "अंशुमान गायकवाड़ को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. वे एक गिफ्टेड खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे. उनके निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं."
ऐसा रहा अंशुमान गायकवाड़ का करियर
अंशुमान गायकवाड़ ने 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता ईडन गार्डंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे. 1984 में उन्होंने कोलकाता में ही अपना आखिरी टेस्ट खेला. इस मैच में उनकी एक बार ही बल्लेबाजी की बारी आई थी. तब उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 18 रन बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 70 पारियां खेलीं, जिसमें 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक निकले. उनका बेस्ट स्कोर 201 रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 671 मिनट क्रीज पर बिताते हुए बनाए थे. उस समय यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे धीमा दोहरा शतक था. ODI में उन्होंने 14 पारियों में 269 रन बनाए.
अंशुमान गायकवाड़ ने क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग में करियर बनाया. वे 1997 से 2000 के बीच दो बार भारतीय टीम के कोच रहे. उनके पहले कोचिंग कार्यकाल के दौरान सचिन तेंदुलकर टीम के कप्तान थे. दूसरी बार वे मैच फिक्सिंग के विवादों के बीच कुछ समय के लिए कोच बने थे. तब कपिल देव ने इस पद से इस्तीफा दिया था और नए कोच का नाम फाइनल किया जा रहा था. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि न्यूजीलैंड के हाथों खिताबी मुकाबला हार गई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले BCCI और टीम मालिकों की आज मुंबई में मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.