MS Dhoni की बेटी को मिला Lionel Messi का गिफ्ट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 28, 2022, 11:57 AM IST

argentina football star lionel messi sent amazing gift to ms dhonis daughter ziva 

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर ने हाल ही में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को भी अपनी साइन की हुई जर्सी भेजी थी.

डीएनए हिंदी: हाल ही में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का खिताब दिलाने वाले लियोनल मेसी अब अपने फैंस को गिफ्ट भेज रहे हैं. अर्जेंटीना (Argentina Football Team) ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता, जिसके बाद अर्जेंटीना के साथ पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस खुशी से झूम उठे. फीफा वर्ल्ड कप का खिताब लेकर देख पहुंचे मेसी का जोरदार स्वागत किया गया. अब मेसी उन फैंस को स्पेशल फील करा रहे हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में उनका समर्थ किया था.लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बेटी जीवा (Ziva) को अपनी साइन की हुई जर्सी भेजी है, जिसके कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

 

MI को IPL से पहले लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी को 17.50 करोड़ में खरीदा उसी ने कटाई नाक

जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, इसमें उन्होंने  अर्जेंटीना की जर्सी पहनी है. इस दर्सी पर मेसी ने अपना साइन भी किया है. इस तस्वीर में जीवा अर्जेंटीना की जर्सी में फुटबॉल के प्रति अपने प्यार और लगाव को दिखा रही हैं और कैप्शन में लिखा भी है कि जैसे पिता, वैसी बेटी. जीवा इस गिफ्ट का पाकर काफी खुश नजर आईं. आपको बता दें कि एमएस धोनी के खेल करियर की शुरुआत भी फुटबॉल से हुई थी जहां वह गोलकीपर हुई करते थे लेकिन आगे चलकर उन्हेंन विकेटकीपिंग करने का मौका मिला. 

Lionel Messi ने फाइनल में 2 गोल कर टीम का बनाया चैंपियन

धोनी भारत के बेस्ट विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने अपनी तकनीक से कई दिग्गजों को हैरान किया है. धोनी सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं बल्कि कप्तानी में भी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी को कई बार अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते देखा गया है. जीवा का भी फुटबॉल से काफी लगाव है और जब उन्हें मेसी जैसे दिग्गज से उनकी ऑटोग्राफ वाली जर्सी मिली तो इस खुशी को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाईं. हाल ही में मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में हराकर खिताब जीता था जहां लियोनल मेसी ने दो गोल दागे थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.