IND vs PAK: अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप में लिया एशिया कप का बदला, आसिफ अली से किया हिसाब बराबर

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Oct 23, 2022, 03:30 PM IST

IND vs PAK Arshdeep Singh

IND vs PAK, Arshdeep Singh: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी और फिर हांगकांग को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. सुपर 4 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला भी पाकिस्तान से हुआ. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए करीबी मुकाबले में जीत हासिल की. उस मैच में अर्शदीप सिंह ने असिफ अली का कैच छोड़ा था जो मैच का सबसे अहम विकेट साबित हुआ. असिफ अली ने कई बड़े शॉट खेल मैच का निकाल दिया लेकिन अर्शदीप मैच के विलेन बन गए. 

43 गेंद पर बनाए 68 रन और बन गए प्लेयर ऑफ द मैच, श्रीलंका के लिए खुदा बना ये बल्लेबाज  

उसके बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने हो रही हैं. इस मैच में भारतीय तेज गेंजबाज अर्शदीप सिंह ने पहले दोनों सलामी बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई और फिर उस असिफ अली को भी आउट कर हिसाब बराबर कर लिया. अली ने तीम गेंद का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. 

Ind vs Pak: अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद से छा गए अर्शदीप, फैंस कर रहे जय-जयकार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.