Asia Cup 2022 'पड़ोसी भारी': बाबर आजम की टीम है दमदार, जानें पाकिस्तानी टीम कहां भारी और क्या है कमजोर कड़ी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 14, 2022, 01:10 PM IST

Asia Cup Pakistan Team Strength 

Ind Vs Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान एशिया कप में (Ind Vs Pak Asia Cup 2022) 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में इस टीम को टीम इंडिया हल्के में नहीं ले सकती है. इस खास रिपोर्ट में जानें पाक टीम की ताकत और कमजोरी. 

डीएनए हिंदी: एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से खासी चर्चा हो रही है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) लगातार बेहतर कर रही है. इस बार इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. टॉप ऑर्डर जहां शानदार परफॉर्मेंस दे रही है तो वहीं तेज गेंदबाजों की रफ्तार में खासा पैनापन है. आइए समझते हैं क्यों इस टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. 

Pakistan Top Order में है दम 
पाकिस्तान की टीम की ताकत इस वक्त टॉप ऑर्डर है.  विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ओपनिंग कर सकते हैं. बाबर इस वक्त प्रचंड फॉर्म में हैं और रिजवान की प्रतिभा भी दुनिया देख चुकी है. तीन नंबर पर फखर जमान बैटिंग कर सकते हैं. इन तीनों ने टी20 में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. 

फखर जमान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है. चैपिंयस ट्रॉफी (2017) फाइनल में तो वह भारत के खिलाफ शतक भी लगा चुके हैं. तीनों बल्लेबाजों के पक्ष में एक बात यह भी जाती है कि यूएई में इन्हें खेलने का काफी लंबा अनुभव है और यह उनके लिए घरेलू मैदान की तरह है. 

यह भी पढ़ें: खेल-खेल में: जब वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर में 'बेटा-बाप' वाला हुआ था झगड़ा 

गेंदबाजी में दिख रही है धार 
पाकिस्तान के स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी के चोटिल होने की वजह से चिंता बढ़ गई है लेकिन माना जा रहा है कि वह एशिया कप में वापसी कर लेंगे. शाहीन अफरीदी की फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट चटकाए था. तेज गेंदबाजी में उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ का साथ मिलेगा. 

स्पिन में भी 2 अच्छे विकल्प मोहम्मद नवाज़ और शादाब खान हैं. दोनों के साथ एक अच्छी बात यह है कि दोनों ही कामचलाऊ बैटर भी हैं. ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी में धार तो साफ दिख रही है. 

मिडिल ऑर्डर की अनुभवहीनता मुश्किल बन सकती है 
पाकिस्तान की कमजोर कड़ी इस वक्त मिडिल ऑर्डर का अनुभवहीन होना है. दबाव भरे मुकाबले में यह टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकती है. चार नंबर पर हैदर अली, पांच नंबर पर इफ्तिखार अहमद और छह नंबर पर आसिफ अली बैटिंग कर सकते हैं. ये तीनों खिलाड़ी प्रतिभाशाली तो हैं लेकिन अनुभवी ज्यादा नहीं है. 

हालांकि आसिफ अली को तेजी से उभरता हुआ स्टार कह सकते हैं. 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. अली ने अपने अब तक के करियर में पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. 

यह भी पढ़ें: जिस पाक बॉलर को रोहित-विराट के लिए माना जा रहा चुनौती उसका एशिया कप में खेलना मुश्किल!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.