Asia Cup 2022: टीम इंडिया का रहा है एशिया कप में दबदबा, जानें अब तक किसने कितनी बार जीती ट्रॉफी 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 10, 2022, 01:47 PM IST

Asia Cup 2022

Asia Cup Winners List: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में हो रही है. इस टूर्नामेंट में इस बार भी टीम इंडिया (Team India Asia Cup) को जीत का दावेदार माना जा रहा है. अब तक भारत का ही इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है. 

डीएनए हिंदी: एशिया कप को वर्ल्ड कप से पहले मिनी वर्ल्ड कप के तौर पर देखा जा रहा है. इस बार भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak Asia Cup) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. एशिया कप का इतिहास देखें तो भारत की बादशाहत रही है. 2018 एशिया कप में भी भारत ने ही जीत दर्ज की थी. कोविड महामारी की वजह से अब 4 साल बाद यह आयोजन हो रहा है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास दोहराया जाएगा. एशिया कप की कब शुरुआत हुई, कितनी बार अब तक आयोजन हुआ है और किस साल किस टीम को मिली ट्रॉफी जैसे सारे डिटेल यहां जानें. 

Asia Cup History
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत वनडे मुकाबले के लिए हुई थी लेकिन 2016 में इसे टी20 में बदल दिया गया था. 

इसके बाद से इसका आयोजन करने वाली संस्था एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अपने शेड्यूल के हिसाब से इसे टी20 और वनडे में कराने का फैसला कर सकती है. इस बार भी यह आयोजन टी20 फॉर्मेट में ही होने वाला है. 2018 में 50 ओवर फॉर्मेट में आयोजन हुआ था और तब भारत ने ट्रॉफी जीती थी. 

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट पर सेरेना विलियम्स ने क्यों कहा,'काश! मर्द होती तो 4-5 साल और खेल सकती थी'

Asia Cup Winner List
एशिया कप जीतने की बात की जाए तो भारत का दबदबा रहा है. भारत ने अब तक कुल 7 बार ट्रॉफी जीती है और 3 बार रनर-अप रहा है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने कुल 5 बार ट्रॉफी जीती है और 6 बार रनर-अप रहा है. 

पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट ज्यादा सफल नहीं कहा जा सकता है. पाकिस्तान ने कुल 13 बार एशिया कप में हिस्सा लिया है लेकिन सिर्फ 2 बार ही ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो सका है. बांग्लादेश ने भी 12 बार हिस्सा लिया है लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीती है.
 
यह भी पढ़ें: UAE में क्रिकेट के साथ शॉपिंग भी करते हैं क्रिकेटर्स, रोहित-विराट का तो है फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.