Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, तमीम की जगह धाकड़ बल्लेबाज को मौका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 12, 2023, 03:38 PM IST

asia cup 2023 bangladesh squad announcement shakib al hasan to lead tanzid hasan replaced tamim iqbal 

Asia Cup 2023 Bangladesh Full Squad: चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे तमीम इकबाल की जगह तंजिद को मौका दिया दिया गया है.

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. जिससे टीम में पारी की शुरुआत करने वाले एक बल्लेबाज की कमी महसूस हो रही थी. इसलिए टीम में सलामी बल्लेबाज को ही चुना गया है. इससे पहले शुक्रवार को बांग्लादेश ने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम की कमान सौंपी. अब शाकिब एशिया कप के बाद वर्ल्डकप में भी टीम की अगुवाई करेंगे. 

ये भी पढ़ें: फॉर्म में लौटने का है सुनहरा मौका, पूर्व दिग्गज ने संजू सैमसन और शुभमन गिल को दी  ये सलाह 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा, "तंजिद पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल में एमर्जिंग एशिया कप में उसने शानदार खेल दिखाया. मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम से बाहर किये गये अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह की फिटनेस शिविर में बुलाये जाने के बावजूद अनदेखी की गई. एशिया कप 30 अगस्त से शुरु होगा जिसमें बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है जो 31 अगस्त को पहला मैच सह मेजबान श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेलेगा. दूसरे मैच में तीन सितंबर को बांग्लादेश की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. 

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख मेहदी, नासुम अहमद, शमीम हुसैन और नईम शेख.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ताइजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब.

2018 में बांग्लादेश ने किया था सबको हैरान

आपको बता दें कि साल 2018 में आखिरी बार 50 ओवर का एशिया कप खेला गया था, जहां बांग्लादेश ने फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम ने उस मैच में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार बांग्लादेश की टीम उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी और इस बार खिताब के साथ लौटना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत से हारे लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.