IND vs PAK Asia Cup: भारत आते ही BCCI अध्यक्ष ने की पाकिस्तान की तारीफ, पढ़ें आखिर क्यों

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2023, 09:51 AM IST

Asia Cup 2023: बीसीसीआई अधिकारी पीसीबी के न्योते पर एशिया कप के मैच देखने के लिए पाकिस्तान गए थे और वापस आकर अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की शर्तों के चलते पहली बार एशिया कप हाइब्रिड तरीके से हो रहा है. टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं. वहीं एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के अधिकारियों को मैच देखने के लिए पाकिस्तान बुलाया था. लाहौर में बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का मैच भी देखने गए, जिसके बाद वापस भारत आए दोनों ही बीसीसीआई अधिकारियों ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की है. 

बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान में मैच देखने के बाद अटारी वाघा बॉर्डर से भारत लौटे. रोजर बिन्नी ने इस दौरान अपनी पाकिस्तान यात्रा में पाकिस्तान के गर्मजोशी से किए गए स्वागत की खूब तारीफ की. वहीं राजीव शुक्ला ने कहा कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध तनावपूर्ण हैं लेकिन क्रिकेट इसमें एक अहम पुल का काम कर सकता है.

यह भी पढ़ें- रऊफ और नसीम ने बांग्लादेश की उड़ाई धज्जियां, पाकिस्तान की सुपर 4 में धमाकेदार शुरुआत

रोजर बिन्नी ने की PCB की तारीफ

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर कहा कि यह एक शानदार अनुभव था. जैसे 1984 में जब हमने टेस्ट मैच खेला था तो वैसा ही स्वागत हमें इस बार भी दिया गया था. वहां हमारे साथ राजाओं जैसा व्यवहार किया गया, इसलिए वह हमारे लिए बहुत अच्छा समय था. हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सभी अधिकारियों से मुलाकात की. वे हमारे वहां आने के फैसले से बहुत खुश थे और हम भी वहां आकर बहुत खुश थे.

द्विपक्षीय सीरीज पर दिया बड़ा बयान

वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह दो दिवसीय दौरा काफी अच्छा था. वहां के राज्यपाल ने हमारे सम्मान में डिनर का आयोजन किया था. PCB के लोगों की मेहमान नवाजी भी अच्छा था. उनकी मांग थी कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जाए. दोनों देशों को एक दूसरे के खिलाफ खेलना फिर से शुरू करना चाहिए. हमने कहा कि यह सरकार द्वारा तय किया जाएगा और हमारी सरकार जो भी कहेगी हम वही करेंगे. यह एक क्रिकेट दौरा था और कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं था.

यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप से पहले अपनी ताकत दिखाएंगे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, देखें लाइव

आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया

बता दें कि दोनों देश केवल आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट्स में ही भिड़ते हैं. इसकी वजह भारत पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक रिश्ते खराब होने के चलते लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी और पाकिस्तान में आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2006 में हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.