Asia Cup 2023: पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप लेकिन फिर भी जीत गई BCCI, जानें टीम इंडिया टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 24, 2023, 07:33 AM IST

Asia Cup 2023 Venue News

Asia Cup 2023 In Pakistan: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में ही होगी लेकिन भारत की आपत्ति को देखते हुए बीच का रास्ता निकाला है. BCCI भी इस पर राजी है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप के आयोजन (Asia Cup 2023) को लेकर जारी विवा अब थम गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई और पीसीबी दोनों के बीच लंबी चर्चा के बाद नए प्लान पर सहमति बन गई है. पाकिस्तान में ही एशिया कप की मेजबानी होगी. बीसीसीआई की आपत्ति को देखते हुए पीसीबी ने बीच का रास्ता निकाला है. भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे बल्कि यह दुबई या ओमान जैसी किसी न्यूट्रल लोकेशन पर होंगे. 

टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होने के बावजूद भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारत के सभी मैच दुबई या शारजाह जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे. न्यूट्रल वेन्यू के लिए जगह की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन श्रीलंका, यूएई, ओमान औ इंग्लैंड के नाम पर भी चर्चा हुई है. अगर टीम इंडिया ग्रुप 4 और फिर फाइनल में पहुंचती है तब भी फाइनल मैच पाकिस्तान के बाहर ही आयोजित होगा. बता दें कि 2022 में भी एशिया कप का आयोजन यूएई में हुआ था. श्रीलंका में आर्थिक अस्थिरता और प्रदर्शनों को देखते हुए न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें: World Boxing Championship: भारत की बेटियों के पंच से बरसे मेडल, निकहत जरीन समेत ये चार सेमीफाइनल में

मौसम को ध्यान में रखकर तय होगा वेन्यू
एशिया कप का आयोजन सितंबर में होगा और मौसम को ध्यान में रखकर टीम इंडिया के लिए वेन्यू तय किया जाएगा. सितंबर में यूएई और ओमान में 40 डिग्री तक तापमान रहता है. हालांकि उस दौरान भी यूएई में क्रिकेट टूर्नामेंट होते हैं. भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी के मुकाबलों में ही खेलती हैं. मुंबई में आतंकी हमले के बाद 2008 में एशिया कप के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान ने 2012 में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए आखिरी बार भारत का दौरा किया था. 

यह भी पढ़ें: टी20 में वेस्टइंडीज के पावर हिटर्स मचाएंगे धमाल या साउथ अफ्रीका रहेगी हावी, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.