Asia Cup 2023: टीमों की जर्सी पर नहीं लिखा मेजबान पाकिस्तान का नाम, भारत-पाक मुकाबले से पहले हो गया बवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 02, 2023, 11:27 AM IST

India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले एशिया कप की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान का नाम टीमों की जर्सी पर न होना नया विवाद बन गया है.

डीएनए हिंदी: आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही एक बड़ा विवाद टीमों की जर्सी को लेकर हुआ है. एशिया कप खेलने वाली टीमों की जर्सी वायरल हुई है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा हुआ है, जिसके चलते कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क गए हैं. हालांकि इस मुद्दे पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी किया है. 

दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ से लेकर मोहसिन खान और कई पाकिस्तानी फैंस ने टीमों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम न लिखा होने पर अपनी आपत्ति जाहिर की. लोगों ने इस मुद्दे पर एशिया क्रिकेट काउंसिल से लेकर पीसीबी तक को आड़े हाथों ले लिया और इस घटना का अस्वीकार्य तक बता दिया.

यह भी पढ़ें- 'वो कौनसे 30 मार खां है' पढ़ें शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ क्यों उगला था जहर

PCB ने जारी किया बयान लेकिन निपटा विवाद

मेजबान बोर्ड का नाम जर्सी पर न होने को लेकर बढ़ते विवाद के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया और कहा कि एशिया कप बीते एशिया कप के बाद यह निर्णय लिया था कि मेजबान बोर्ड का नाम जर्सी पर नहीं लिखा जाएगा और न ही इसे लोगो पर इस्तेमाल किया जाएगा. पीसीबी ने भले ही यह बयान जारी कर दिया हो लेकिन इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. 

लोगों  ने यह भी सवाल उठाया कि भले ही एसीसी ने यह निर्णय लिया हो, लेकिन पाकिस्तान इस निर्णय पर सहमत क्यों हुआ है. पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने कहा कि पाकिस्तान 15 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, तो फिर इस मुद्दे पर उसने अपनी सहमति क्यों दे दी.

यह भी पढ़ें- मैच से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ मस्ती करते दिखे विराट कोहली, PCB ने शेयर किया मजेदार वीडियो

क्यों नहीं शामिल किया गया पाकिस्तान का नाम

.

वहीं एसीसी के फैसले को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने पूछा कि अगर टूर्नामेंट में होस्ट का नाम नहीं लिखा जाना तय किया गया था तो फिर इमर्जिंग एशिया कप में मलेशिया का नाम क्यों लिखा गया था. वहीं एक अन्य पूर्व खिलाड़ी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि एसीसी के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ही पाकिस्तान को मेजबान देश के रूप में मान्यता नहीं दिए जाने का कारण रहे और इसी के चलते पाकिस्तान का नाम एशिया कप के लोगो और जर्सी में नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.