डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भले रही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को पाकिस्तान से बाहर कराने पर बयानबाजी कर रहा हो लेकिन खुद देश के अंदर इसे लेकर एक राय नहीं है. कई पूर्व खिलाड़ी अब टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बाहर कराने की मांग करने लगे हैं. पूर्व पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि टूर्नामेंट का पाकिस्तान के बाहर होना क्रिकेट के लिए फायदेमंद है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान बोर्ड को इस मसले का समाधान मिल-बैठकर करना चाहिए.
एशिया कप के लिए दबई को बताया बेस्ट वेन्यू
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से शिफ्ट किया जाना, क्रिकेट के लिए बेहतर फैसला रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही होते हैं तो एशिया कप दुबई में आयोजित कराया जा सका है. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट और क्रिकेटर्स के लिए जरूरी है तो दोनों बोर्ड को मिल-बैठकर इस मसले का समाधान खोजना चाहिए. बेहतर होगा कि टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल लोकेशन पर कराया जाए.
यह भी पढ़ें: कौन है ये स्टाइलिश लड़की जिसने शेयर की Shubman Gill की फोटो, सुरेश रैना तक करते हैं फॉलो
BCCI के फैसले के बाद से पाकिस्तान में बवाल
बता दें बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा भारतीय टीम नहीं करेगी. भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद ने कहा था कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को बहुत नुकसान होगा. साथ ही उन्होंने आईसीसी से भी दखल दने की गुहार लगाई है. इससे पहले पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा भी एशिया कप के वेन्यू शिफ्ट कराने को लेकर काफी बयानबाजी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: खेल जगत के ये चर्चित सितारे इश्क में बने अपराधी, पार्टनर की हत्या से लेकर मारपीट जैसे अपराध में खाई जेल की हवा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.