डीएनए हिंदी: भारतीय टी20 टीम के लिए काफी वक्त से कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद आलोचकों के निशाने पर हैं. इस बीच अब उनकी वनडे टीम की उपकप्तान पर भी खतरा मंडरा रहा है. खबरें हैं कि हार्दिक से टीम की उपकप्तानी छोड़ टीम में वापसी कर रहे दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी जा सकती है. बुमराह का प्रदर्शन आते ही आयरलैंड के खिलाफ शानदार रहा. अब बुमराह अपने साथी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के लिए झटका दे सकते हैं
खबरें हैं कि टीम इंडिया में वनडे की उप-कप्तानी के लिए अब बुमराह और हार्दिक पंड्या के बीच टक्कर है और बुमराह इस रेस में आगे निकल सकते हैं. बुमराह को एशिया कप और वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के डिप्टी के तौर पर उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- सीरीज जीतने के इरादे से आज आयरलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें लाइव मैच
क्यों जा सकती है पंड्या की उपकप्तानी
दावें हैं कि हार्दिक पंड्या की उपकप्तानी जाने की एक बड़ी वजह बुमराह का उनसे सीनियर होना है. बता दें कि बुमराह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. वहीं पिछले साल जुलाई में रोहित शर्मा के चोटिल होने पर इंग्लैंड दौरे पर इकलौते टेस्ट के लिए बुमराह को ही टीम की कमान सौंपी गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप में हार्दिक की जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत के पैसों से चल रहा Pakistan का क्रिकेट, BCCI की बंपर कमाई की दुआ क्यों मांग रहे शोएब अख्तर?
बुमराह को लेकर लग रहे कयास
BCCI के सोर्स ने PTI एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि अगर आप एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बुमराह को भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान के रूप में देखें तो हैरान मत हों. इसकी वजह यह है कि बुमराह को ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी सौंपी गई जबकि ऋतुराज आयरलैंड दौरे के बाद एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. ऐसे में ये माना जा रहा था कि ऋतुराज को ही आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाया जाएगा लेकिन, ऐसा हुआ नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.