डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है. श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है और रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए तो विराट कोहली ने 7 गेंदों का सामना करने के बाद 4 रन बनाए. दोनों को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद शुभमन गिल का साथ देने आए श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और कुछ बेहतरीन शॉट खेल तेजी से रन बनाने की कोशिश की. हालांकि हारिस रऊफ ने एक ऐसी गेंद डाली, जिससे उनके बल्ले में दरार आ गया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर के प्यार में थी ये भारतीय लड़की, रीता से नाम बदलकर कर लिया समीना अब्बास
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने दो चौके लगाकर शानदार वापसी की संकेत दिया. हालांकि हारिस रऊफ की एक गेंद के सामने उनका बल्ला टूट गया. रऊफ की 148 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली गई गेंद को अय्यर ने सामने की ओर सिर्फ पुश किया और उनका बल्ला टूट गया.
शानदार लय में नजर आ रहे अय्यर को हारिस रऊफ ने अपनी जाल में फंसाया और उन्हें बाउंसर पर कैच आउट करा, पवेलियन की राह दिखाई. अय्यर ने काफी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और शुरुआत में ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि उनपर किसी तरह का दबाव है. उन्होंने 9 गेंदों में 14 रन की पारी खेली.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.