Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकटों की बिक्री ने उड़ाए होश, हैरान कर देगी एक टिकट की कीमत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2023, 06:47 AM IST

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है जिसमें भारत-पाकिस्तान 2 सितंबर को आमने-सामने होंगे.

डीएनए हिंदी: 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 के मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है, जिसमें सबसे महंगी टिकटें भारत-पाक मुकाबले की हैं. फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग कर रहे हैं. पीसीबी के मुताबिक, बुकिंग शुरू होने के महज घंटे भर के अंदर ही भारत-पाक मुकाबले की वीआईपी और वीवीआईपी टिकटें बिक चुकी हैं. बता दें कि धुर विरोधी टीमें यानी भारत और पाकिस्तान के बीच 22 गज की पिच पर 2 सितंबर को एशिया कप की पहली जंग होगी.

बता दें कि भारत- पाकिस्तान क्रिकेट मैचों की टिकटों की डिमांड वर्ल्ड कप से लेकर द्विपक्षीय मैचों तक में सबसे ज्यादा रहती है. इसकी वजह यह है कि दोनों टीमों के बीच मैच के दौरान क्रिकेट का रोमांच अलग स्तर का होता है. कुछ ऐसा ही एशिया कप के मुकाबलों के साथ भी है, जिसके चलते पीसीबी ने इन मैचों की टिकटों की कीमतें काफी ज्यादा रखी है और इससे वो मोटी कमाई करने के जुगाड़ में भी है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच को लेकर फेक न्यूज फैलाने पर भड़का पाकिस्तानी प्लेयर, Elon Musk से कर डाली ये मांग

क्या है Ind vs Pak Match के टिकट की कीमत

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकटों की कीमत की बात करें तो श्रीलंका के कैंडी में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए कीमतें आसमान छू रही हैं. स्टेडियम के एक साधारण स्टैंड की टिकट 2500 रुपये की है. इतना ही नहीं, स्टेडियम के वीआईपी स्टैंड में मैच देखने वालों से एक टिकट के 10 हजार रुपये वसूले गए हैं. इससे भी ज्यादा यानी कि वीवीआईपी टिकटों की बिक्री 25000 रुपये में की गई है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इतने महंगे टिकट रखने के बावजूद भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट घंटे भर में ही बिक गए. PCB द्वारा जानकारी दी गई है कि VIP और VVIP टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं, जो बताता है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर लोगों में किस तरह की दीवानगी है. 

यह भी पढ़ें- धोनी के बेस्ट फ्रेंड पर रैना और जडेजा करते हैं पूरा भरोसा, जानें कौन है यह शख्स? 

दो बार और भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान

बता दें कि इस बार एशिया कप 2023 की संयुक्त मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं. हालांकि यह मेजबानी मूल तौर पर पाकिस्तान के पास ही है लेकिन भारत द्वारा पाकिस्तान न जाने की घोषणा के बाद एशिया कप की मेजबानी को हाइब्रिड किया गया था. भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. गौरतलब है कि 2 सितंबर के मुकाबले के अलावा भारतीय टीम पाकिस्तान से करीब 2 और बार भिड़ सकती है, जो कि एशिया कप के रोमांच में इजाफा कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.