Asia Cup 2023: PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप के वेन्यू पर उठाए सवाल, जय शाह ने कर दी बोलती बंद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 05, 2023, 08:38 PM IST

asia cup 2023 jay shah answer to-pcb-ex-chairman-najam-sethi-told why asia cup 2023 not held in uae

Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं लेकि श्रीलंका में इन दिनों हो रही बारिश की वजह से जय शाह की काफी आलोचना हो रही है.

डीएनए हिंदी: एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को श्रीलंका में एशिया कप के मैचों की मेजबानी के फैसले के पीछे टीमों के संयुक्त अरब अमीरात की गर्मी में वनडे खेलने की हिचक और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष पदों पर अचानक हुए बदलावों को जिम्मेदार बताया. शाह ने पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी की हालिया टिप्पणी के बाद इस फैसले का बचाव किया. सेठी ने कहा था कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि 2023 एशिया कप का आयोजन श्रीलंका के बजाय यूएई में किया जाए. श्रीलंका के कुछ हिस्सों में काफी बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान होते ही इस दिग्गज ने कर दी रिटायरमेंट की घोषणा

शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘एशिया कप 2022 यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. यहां इस बात पर जोर देना अहम है कि टी20 टूर्नामेंट की परिस्थितियों की तुलना 100 ओवर के वनडे प्रारूप से नहीं की जा सकती है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘इस संदर्भ में एसीसी सदस्यों को अपने संबंधित ‘हाई परफोरमेंस’ टीम से प्रतिक्रिया मिली जिसमें सितंबर के महीने में यूएई में वनडे मैच खेलने को लेकर चिंता व्यक्त की गयी थी. इस तरह के कार्यक्रम से संभवत: खिलाड़ियों को थकान हो सकती थी और उनके चोटिल होने का जोखिम बढ़ सकता था विशेषकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले.’’ 

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला और दोनों देशों के खेल प्रेमी रोमांचक मुकाबले से वंचित रह गए, जिसके बाद एसीसी की कार्यक्रम को लेकर आलोचना हो रही है. शाह ने कहा, ‘‘सभी पूर्ण सदस्य, मीडिया अधिकार हासिल करने वाले और स्टेडियम के अंदर के अधिकार हासिल करने वाले शुरु में पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर झिझक रहे थे. पाकिस्तान में सुरक्षा और आर्थिक परिस्थितियों को देखकर ये चिंतायें उठ रही थीं.’’ 

सहवाग ने भी वेन्यू को लेकर उड़ाया था मजाक

उन्होंने कहा, ‘‘एसीसी अध्यक्ष के तौर पर मैं सभी के लिए उचित हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध था जिसमें सभी सहमत भी हों. मैंने एसीसी प्रबंधन के साथ मिलकर पीसीबी द्वारा प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार कर लिया.’’ शाह ने कहा, ‘‘लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पीसीबी के शीर्ष पद में काफी बदलाव हुए जिससे टैक्स में छूट और मैचों के बीमा को लेकर कुछ अहम पहलुओं के संबंध में बातचीत हुईं.’’ सेठी के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी टूर्नामेंट के कार्यक्रम की आलोचना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘बारिश के समय तो चाय पकौड़े रखते हैं यार. एशिया कप भी रख दिया.’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.