डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और श्रीलंका के मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन होना है लेकिन उससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप से पहले एशिया कप का आयोजन होने है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन अब इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट श्रीलंका में तेजी से फैल रहा है और श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि श्रीलंका ने अभी अपनी एशिया कप की टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन अगर श्रीलंका में कोरोना की वजह से माहौल खराब हुआ तो वनडे वर्ल्डकप से पहले कोई भी टीम रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: बाबर और रिजवान से ज्यादा खतरनाक है पाकिस्तान का ये सलामी बल्लेबाज, आंकड़े भी हैं शानदार
भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका और अफगानिस्तान को अभी भी अपनी टीम का ऐलान करना बाकी है. उससे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज अविष्का फर्नान्डो और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद सभी टीमें सावधानी बरत रही हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम को एशिया कप के सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलने हैं. अगर वहां की हालत अच्छी नहीं रही तो बीसीसीआई अपनी टीम भेजने से मना कर सकती है.
कुछ ऐसा ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के बोर्ड भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि एशिया कप के बाद ही 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्डकप का आगाजा होगा. ऐसे में कोई भी टीम रिस्क लेना नहीं चाहेगी. हालांकि किसी भी बोर्ड या एसीसी की ओर से एशिया कप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है न ही श्रीलंका में कोरोना के हालात को देखते हुए किसी खिलाड़ी का कोई बयान आया है. लेकिन अगर श्रीलंका में हालत खराब होते हैं तो एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित करना मुश्किल लगता है. ऐसे में हो सकता है कि इसे वर्ल्डकप के बाद आयोजित किया जाए.
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, मेहदी हसन, मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तन्जीद हसन और तन्जीम हसन.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसीद कृष्णा.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो और अर्जुन साउद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.