Asia Cup 2023 Points Table: सुपर 4 में पहुंची ये टीमें, यहां देखें एशिया कप की लेटेस्ट अंक तालिक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 05, 2023, 10:51 PM IST

asia cup 2023 points table latest updates know india pakistan srilanka position asia cup 2023 ank talika

Asia Cup 2023 Latest Points Table: पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 के मुकाबले जारी हैं. यहां देखें सभी टीमों का ताजा स्थिति.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान में जारी हैं. इस बार इस वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. नेपाल पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है और उसे भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप बी में हैं. चलिए देखते हैं सभी टीमों की अंक तालिका में ताजा स्थिति. 

एशिया कप 2023 में सभी 6 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. दोनों ग्रुप में शिर्ष दो पर रहने वाली टीमों को प्लेऑफ्स में जगह बनाने का मौका मिलेगा. सुपर 4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे. पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. 9 सितंबर को ग्रुप बी की दोनों टीमें आमने सामने होंगी. सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सीधे फाइनल में जगह बनाएंगी. 17 सितंबर को टू्र्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

Asia Cup 2023 की अंक तालिका
टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक नेट रनरेट
ग्रुप A            
पाकिस्तान (Q) 2 1 0 1 3 +4.76
भारत (Q) 2 1 0 1 3 +1.02
नेपाल (E) 2 0 2 0 0 -3.57
             
ग्रुप B            
श्रीलंका (Q) 2 2 0 0 4 +0.44
बांग्लादेश (Q) 2 1 1 0 2 +0.37
अफगानिस्तान (E) 2 0 2 0 0 -1.15

आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है. 2018 में इससे पहले वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, जहां फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. श्रीलंका ने और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट में जीत का स्वाद चखा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.