डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने सोमवार को मीडिया के सामने एशिया कप के लिए टीम इंडिय का ऐलान किया. भारत की 17 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन को रिजर्व के तौर पर चुना गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों के नाक में दम करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वनडे टीम से बाहर रखा गया है. टीम में न चुने जाने के बाद उन्होंने शोसल मीडिया पर पहली बार रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें सूरज बादल में छूपा हुआ है और आगे चलकर वह चमक रहा है. शायद इस स्टैटस जरिए चहल बताना चाहते हैं कि वह हार नहीं मानेंगे और फिर से टीम में वापसी के लिए और मेहनत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 की टीम से संजू सैमसन बाहर फिर भी खेलेंगे पहले दोनों मैच?
नई चयन समिति की अगुवाई में सोमवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. चोट की वजह से बाहर चल रहे केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हुई है तो तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. संजू सैमसन का रिजर्व खिलाड़ियों में नाम शामिल है. राहुल और अय्यर की फिटनेस पर सवालिया निशान लगे थे. चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने जहां अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित किया वहीं राहुल की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान बना हुआ है. हालांकि इस टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है, जो काफी चौकाने वाली बात है.
चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टैटस शेयर किया जिससे वो शायद बताना चाह रहे हैं कि वह फिर से एक दिन चमकेंगे मेहनत करेंगे और संकट के बादलों को छाटकर टीम में वापसी करेंगे. चहल ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में टी20 सीरीज खेला था. वनडे सीरीज में कुलदीप यादव को ज्यादा मौके मिले थे. तभी से यह आभास होने लगा था कि शायद चयनकर्ता उन्हें टी20 टीम में रखना चाहते हैं और कुलदीप को वनडे टीम के साथ रखना चाहते हैं.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन (रिजर्व).
2 सितंबर को भारतीय टीम करेगी अभियान की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में अपना खिताब डिफेंड करने के इरादे से 2 सितंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी. वनडे फॉर्मेट में आखिरी एशिया कप 2018 में खेला गया था, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीता था. भारत सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.