Asia Cup 2023: ये कैसी ट्रेनिंग कर रहा बांग्लादेश का क्रिकेटर? धधकते अंगारों पर नंगे पैर चला खिलाड़ी, वीडियो वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 19, 2023, 02:25 PM IST

asia cup 2023 vedio bangladesh cricketer mohammad-naim-walk-on-fire-for-mind-training-ahead-of-asia-cup-2023

Asia Cup 2023 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नईम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंगारों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन होने वाला है. इसके शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी आखिरी तैयारियों में जुटी हैं. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के साथ इस बार बांग्लादेश को भी खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पिछले 50 ओवर के संस्करण में इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इस बार भी बांग्लादेश कुछ वैसा ही प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होगी. उससे पहले टीम के युवा बल्लेबाज मोहम्मद नईम की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह आग पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह. 

ये भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023 से पहले Sourav Ganguly ने Rohit Sharma को बताया सबसे बड़ी समस्या का समाधान

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम की यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को देखकर हैरान है. आपको बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक टीम के सोशल मीडिया मैनेजन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि नईम शेख एशिया कप से पहले माइंड ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी बल्लेबाज आग पर चल रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि यह किस तरह की ट्रेनिंग है. सवालों के जवाब में मीडिया मैनेजर ने रिप्लाई करते है कहा है कि इससे आपको अपनी लाइफ के मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने में मदद मिलती है. आपको बता दें कि तमिम इकबाल के चोटिल होने के बाद बांग्लादेश की टीम में सलामी बल्लेबाज नईम शेख को शामिल किया गया है. 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2017-18 में ढाका प्रीमियर लीग में 46.33 की औसत से 556 रन बनाकर अपने पहले सीजन को यादगार बनाया था. हालांकि उनका फर्स्ट क्लास और टी20 डेब्यू उतना शानदार नहीं रहा. नईम ने 2019 डीपीएल में तीन शतकों के साथ 53.80 की औसत से 807 रन बनाया और सबका ध्यान आकर्षित किया.नईम को अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश ए टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्हें भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asia Cup 2023 Video Asia Cup 2023 Photos Naim Sheikh Mohammed Naim Sheikh Asia Cup 2023 Bangladesh Cricket Team