Asia Cup Prize Money: श्रीलंका को मिली शर्मनाक हार फिर भी हुई लाखों की बरसात, जानें भारत को कितना मिला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 17, 2023, 10:51 PM IST

Asia Cup Prize Money winner-india-got-1-50-000-dollar-mohammed siraj kuldeep yadav-groundsman got money 

Asia Cup 2023 के फाइनल में बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानें क्यों दिए गए 75 हजार डॉलर.

डीएनए हिंदी: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया. दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया. सिराज ने कहर बरपाता हुए 7 ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए. बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट देरी से शुरू हुआ. श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा. उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था. 

ये भी पढ़ें: सिराज की बदौलत 25 साल बाद इंडिया फाइनल में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश से हारने वाली भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाये 6 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ईशान किशन 18 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 और शुभमन गिल 19 गेंद में छह चौकों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे. विश्व कप से पहले भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए. वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की.

सिराज को मिले 50 हजार डॉलर, लेकिन कर दिया दान

जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा. कोलंबो की बजाय इंग्लैंड जैसी लग रही पिच पर सिराज को सिर्फ सही लैंग्थ से गेंदबाजी करनी थी. उन्होंने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाए. पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका और धनंजय डिसिल्वा उनके शिकार बने. निसांका ने प्वाइंट पर रवींद्र जडेजा को कैच थमाया. समरविक्रमा LBW आउट हुए जबकि असलांका ने फुललैंग्थ गेंद पर फुटवर्क का इस्तेमाल किये बिना कवर्स में ईशान किशन को कैच थमाया. डिसिल्वा ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी लेकिन वह भी विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच देकर अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए. सिराज ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के भी विकेट लिये . इस शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज की आंधी में उड़ी श्रीलंका, 7 रन देकर चटकाए 6 विकेट

इस दौरान उन्हें 50 हजार डॉलर यानी लगभग 41 लाख रुपए मिले, जो उन्होंने श्रीलंका के ग्राउंड्समैन को दे दिया. इसके बाद उपविजेता रही श्रीलंका को 75 हजार डॉलर की ईनामी राशि मिली. भारतीय टीम पर करोड़ों की बारिश हुई और खिताबी जीत के बाद उन्होंने 150 हजार डॉलर मिले तो लगभग 1,24 करोड़ रुपए होते हैं. कुलदीप यादव को भी 50 हजार की ईनामी राशि मिली, क्योंकि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान ग्राउंड्समैन को 150 हजार डॉलर मिले. पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकल में भारत के पहले मैच के दौरान भी जय शाह ने उन्हें 50 हजार डॉलर दिए थे. इसके बाद कोलंबो में भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान भी ये राशि दी गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.