Asian Champions Trophy 2023: हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया का दमदार फॉर्म जारी, देखें लेटेस्ट अंक तालिका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2023, 04:15 PM IST

Asian Champions Trophy 2023 points table know india pakistan position and winner list of champions trophy

Asian Champions Trophy 2023: 3 से 12 अगस्त के बीच चेन्नई में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां मेजबान भारत के साथ चीन, पाकिस्तान, मलेशिया, जापान और कोरिया की टीम शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का धमाकेदार आगाज किया. 3 अगस्त को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पड़ोसी मुल्क चीन को 7-2 से हराया.  12 अगस्त तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन की टीमें हिस्सा ले रही हैं. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट 2023 के सभी मुकाबलों को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स और फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट इस बार दो चरणो में आयोजित किया जा रहा है. भारतीय टीम लीग राउंड में सबसे आगे है. 

ये भी पढ़ें: T20I में बतौर कप्तान कितने सफल रहे हैं हार्दिक पंड्या? जानें उनका प्रदर्शन और आंकड़े 

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के पहले स्टेज में सभी 6 टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक एक मैच खेलेंगी. इसके बाद नॉकआउट और क्लासिफिकेशन राउंड खेले जाएंगे. ग्रुप मुकाबले के खत्म होने के बाद टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ग्रुप स्टेज में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. आखिरी मुकाबला 9 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली दोनों टीमें खिताब के लिए 12 अगस्त को एक दूसरे का आमना सामना करेंगी. पिछली बार दक्षिण कोरिया ने फाइनल में जापान को हराकर खिताब जीता था. 

भारत और पाकिस्तान जीत चुके हैं 3-3 खिताब

भारत पहली बार इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. साल 2011 में पहली बार चीन ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं. निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं, जिसके बाद शूटआउट से मैच का फैसला हुआ. भारत ने 4-2 से पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. 2012 में पाकिस्तान ने बदला लिया और भारतीय टीम को 5-4 से फाइनल में शिकस्त दी. 2013 में मेजबान जापान को पाकिस्तान ने हराकर लगातार दूसरा खिताब जीता. 2016 में पाकिस्तान फिर से भारत से हार गया. 2018 में भारत और पाकिस्तान तो संयुक्त विजेता घोषित किया गया. 2021 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थीं. 

Asian Champions Trophy 2023 की अंत तालिका

Asian Hockey Champions Trophy 2023 Points Table
टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक  गोल अंतर
भारत 4 3 0 1 10 +11
मलेशिया 4 3 1 0 9 +03
कोरिया  4 1 1 2 5 +0
पाकिस्तान 4 1 1 2 5 -01
जापान 4 0 2 2 2 -03
चीन 4 0 3 1 1 -10

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.