Asian Games 2023 में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें? जानें पूरा समीकरण

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Oct 06, 2023, 12:07 AM IST

asian games 2023 cricket tournament gold medal match may be played between india vs pakistan know scenario

Asian Games 2023 Cricket Gold Medal Match: एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें पहुंची हैं.

डीएनए हिंदी: Asian Games 2023 में क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को हांग्जो के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से खेलेगी. भारत में हो रहे वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए एशियन गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने युवाओं से सजी टीम भेजी है, जिसमें बहुत कम ही अनुभवी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. ऐसे में यहां गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम ये साबित करेगी कि उनके देश का क्रिकेट भविष्य कितना सुनहरा होने वाला है. हालांकि अभी तक के खेल को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि गोल्ड मेडल किस देश के नाम होगा लेकिन रैंकिंग को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में आमने सामने हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: एक स्पिनर के आगे वर्ल्ड चैंपियंस ने टेके घुटने, वर्ल्डकप के उद्घाटन मैच में मिली शर्मनाक हार

इस संभावना को सच में बदलने के लिए भारत और पाकिस्तान को सिर्फ एक एक मैच जीतने की जरूरत है. पहले सेमीफाइनल में अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को और दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट को गोल्ड मेडल मैच 7 अक्टूबर को हांग्जो क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश दीप.

एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

ओमैर यूसुफ, मिर्जा ताहिर बेग, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), हैदर अली, कासिम अकरम (कप्तान), खुशदिल शाह, आसिफ अली, अराफात मिन्हास, आमेर जमाल, सुफियान मुकीम, अरशद इकबाल, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और मुहम्मद अखलाक. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर