डीएनए हिंदी: भारतीय टीम एशियन गेम्स में मेंस कबड्डी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से रौंदकर फाइनल में पहुंच गई है. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) की अगुवाई में भारत ने शुरू से ही पाकिस्तान पर धावा बोल दिया और छह बार ऑलआउट किया. भारत ने पाकिस्तान को धोते हुए मेडल भी पक्का कर लिया है. अब बस रंग तय होना बाकी है. भारत का गोल्ड मेडल मैच शनिवार को होगा. टीम इंडिया के सामने कौन सी टीम होगी इसका फैसला ईरान और ताइवान के बीच होने वाले सेमीफाइनल के बाद होगा.
यह भी पढ़ें: 115 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम, क्या भारत से खेलने का टूटेगा सपना?
पाकिस्तान चारों खाने चित
पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच की अच्छी शुरुआत की थी और पहले चार प्वाइंट अपने नाम किए थे. हालांकि इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को ऐसी धोबी पछाड़ लगाई कि वे बेहाल नजर आए. भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक सिर्फ एक ही प्वाइंट दिया. नवीन ने गजब का प्रदर्शन करते हुए भारत की तगड़ी वापसी करवाई. भारत को मिले पहले आठ प्वाइंट नवीन ने दिलाए. जिससे पाकिस्तान की टीम ऑल आउट भी हुई.
भारत ने इसके बाद अपना दबदबा बनाते हुए पहले हाफ में पाकिस्तान को दो बार और ऑल आउट किया. दूसरे हाफ में भी भारत ने अपना दबदबा कायम रखा. भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में पाकिस्तान को सिर्फ 9 प्वाइंट ही दिए. वहीं भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान को तीन बार और ऑल आउट किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.