एशियन गेम्स में भारत का इस टीम से होगा क्वार्टर फाइनल, जानें कहां देखें लाइव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 02, 2023, 01:58 PM IST

Ruturaj Gaikwad Rinku Singh

Asian Games 2023: 3 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उस टीम का सामना करेगी, जिसने एशियन गेम्स में तहलका मचाया हुआ है.

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं. कल यानी 3 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. भारत का सामना उस टीम से होगी, जिसने हांग्जू एशियन गेम्स में तहलका मचाते हुए क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया है. उसने अपने दोनों मुकाबले 100 से ज्यादा रनों के अंतर से जीते हैं. ऐसे में नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में उतर रही टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में हुआ बड़ा ड्रामा, भारतीय एथलीट के विरोध के बाद चीनी खिलाड़ी से छीना गया मेडल

भारत का इस टीम से होगा मुकाबला

भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल में जिस टीम से सामना होगा वह पड़ोसी देश नेपाल की टीम है. नेपाल ने अब तक एशियन गेम्स में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है. उसने पहले मैच में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन ठोक दिए थे. वहीं दूसरे मैच में भी नेपाल ने 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया था. इसे देखते हुए ऋतुराज गायकवाड़ एंड कपनी नेपाल को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.

टी20 में पहली बार भिड़ेंगे भारत और नेपाल

एशिया कप 2023 के दौरान भारत और नेपाल की टीमें पहली बार किसी इंटरनेशनल मुकाबले एक-दूसरे के सामने उतरी थीं. वह वनडे मुकाबला था. जिसमें भारत ने नेपाल को 230 पर रोक दिया था. बारिश के कारण मैच प्रभावित होने पर डीएलएस के अनुसार मिले संशोधित लक्ष्य को भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर ली थी.  कल भारत और नेपाल टी20 इंटरनेशल में पहली बार टकराएंगे. 

यहां देखें लाइव मैच

एशियन गेम्स का भारत में ब्रॉडकास्ट राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. टीवी पर आप इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. वहीं मोबाईल में सोनी लिव ऐप्प पर मैच का मजा उठा सकते हैं. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:15 में शुरू होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asian Games 2023 Asian Games 2023 Cricket Schedule India vs Nepal Asian Games