डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय एथलीट्स ने आज तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. इस मेडल की खास बात यह है कि यह घुड़सवारी में आया है. भारतीय घुड़सवारी टीम में शामिल सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेड़ा ने घुड़सवारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गौरतलब है घुड़सवारी क 41 साल के इतिहास में एशियन गेम्स में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
भारतीय घुड़सवारी टीम ने 209.205 पॉइंट हासिल किए. इस टीम में शामिल दीव्यकीर्ति को 68.176, हृदय को 69.941 और अनुश को 71.088 पॉइंट्स मिले. इन पॉइंट्स के चलते भारतीय घुड़सवारी टीम चीनी टीम से 4.5 पॉइंट्स से आगे रही थी. इसके चलते भारत ने गोल्ड जीत लिया है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, क्या राजकोट में भी होगी रनों की बारिश?
बता दें कि यह भारत के लिए यह तीसरा गोल्ड मेडल है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले गोल्ड मेडल जीता था. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबला आसानी से जीत लिया था. इसके अलावा एक गोल्ड भारत ने शूटिंग में जीता था. भारत ने अब तक एशियन गेम्स में कुल 13 मेडल जीता है. इसमें 3 मेडल गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज हैं.
यह भी पढ़ें- हॉकी टीम ने सिंगापुर को बुरी तरह रौंका, 16-1 से दी करारी शिकस्त
सेलिंग में जीता सिल्वर
बता दें कि घुड़सवारी के अलावा भारत ने सेलिंग में सिल्वर मेडल जीता है. सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने एशियन गेम्स में सेलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इंडियन सेलर नेहा ठाकुर ने Dinghy-ILCA 4 कॉम्पिटीशन का अभियान कुल 32 अंक के साथ खत्म हुआ. इस खेल में उनका नेट स्कोर 27 अंक रहा. वहीं थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने गोल्ड मेडल जीता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.