Asian Games 2023: शूटिंग में मिला भारत को एक और गोल्ड, गोल्फ में अदिति अशोक ने रचा इतिहास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 01, 2023, 12:42 PM IST

Shooting Trap Team

एशियन गेम्स के आठवें दिन भारतीय मेंस ट्रैप टीम ने गोल्ड पर साधा निशाना, विमेंस टीम ने जीता सिल्वर

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय शूटर्स ने धमाल मचा रखा है. भारत के खाते में आए 11 गोल्ड में से 7 शूटिंग में आए हैं. आठवें दिन मेंस ट्रैप शूटिंग टीम ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है. चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमन की तिकड़ी ने गोल्ड पर निशाना साधा. भारतीय टीम ने 361 अंक बटोरे और एशियन गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया. कुवैत दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें: भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत, दनादन दागे 10 गोल

विमेंस टीम को सिल्वर से करना पड़ा संतोष

इससे पहले विमेंस ट्रैप टीम ने भी भारत को सिल्वर दिलाया था. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर, और प्रीति रजक ने विमेंस ट्रैप शूटिंग में सिल्वर अपने नाम किया. विमेंस ट्रैप टीम 337 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं चीन ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 356 अंकों के साथ गोल्ड जीता. कजाकिस्तान 335 अंक स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. 

एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला गोल्फर बनी अदिति अशोक

भारत की गोल्फर अदिति अशोक ने इतिहास रच दिया है. वह एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बन गई हैं. उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अदिति तीसरे राउंड तक टॉप पर चल रही थीं. लेकिन चौथे और अंतिम राउंड में वह लय बरकरार नहीं रख सकीं और अंतत: दूसरे स्थान पर रहीं.

भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर

11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ भारत ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पांचवें नंबर मौजूद उज्बेकिस्तान के 11 गोल्ड सहित 39 मेडल हैं. वहीं चीन नंबर एक पर बना हुआ है. चीन ने 116 गोल्ड सहित अपने मेडल की संख्या को 200 के पार पहुंचा दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.