Asian Games 2023 Medal Tally: इस बार 100 पार के मिशन पर निकले भारतीय खिलाड़ियों ने जीते 107 मेडल, क्रिकेट और कबड्डी टीम ने रचा इतिहास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2023, 05:49 PM IST

India Finished With 107 Medals in Asian Games 2023

Asian Games 2023: हांग्जू एशियन गेम्स में भारत का सफर समाप्त, 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज के साथ लौटी टीम इंडिया.

डीएनए हिंदी: चीन के हांग्जू में खेले गए 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) में रिकॉर्ड 107 मेडल्स के साथ भारत का सफर समाप्त हो गया है. एशियन गेम्स में भारत का यह अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा. भारत ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज अपने नाम किए. 

ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपना एशियन गेम्स गोल्ड डिफेंड किया तो वहीं एथलिटों ने इतिहास रचते हुए 29 मेडल जीते.

यह भी पढ़ें: भारी ड्रामे के बीच भारतीय कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में ईरान को हराया

शूटिंग, बैडमिंटन, कबड्डी और क्रिकेट में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन

एशियन गेम्स के शुरुआत में भारतीय शूटर्स ने भारत की झोली में धड़ाधड़ गोल्ड डाले. उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 22 मेडल जीते. बैडमिंटन के मेंस डबल्स में चिराग-सात्विक की जोड़ी ने इतिहास रचा. उन्होंने एशियन गेम्स में भारत को बैडमिंटन का पहला गोल्ड दिलाया. कबड्डी और क्रिकेट में भारत ने डबल धमाका किया. मेंस और विमेंस दोनों स्पर्धाओं में भारत ने गोल्ड जीते.

मेडल के साथ इन्हें मिला ओलंपिक टिकट

भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड के साथ 2024 ओलंपिक का टिकट भी हासिल किया. निखत जरीन, परवीण और प्रीति ने ब्रॉन्ज जीतते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया.

यह भी पढ़ें: चिराग-सात्विक की जोड़ी ने रचा इतिहास, बैटमिंटन में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

 

टीम गोल्ड सिल्वर  ब्रॉन्ज कुल मेडल
चीन 194 108 68 370
जापान 49 62 68 179
साउथ कोरिया 39 56 89 184
भारत 28 38 41 107
उज्बेकिस्तान 21 18 27 66
ताइवान 18 19 28 65
थाईलैंड 12 14 31 57
नॉर्थ कोरिया 11 18 10 39
कजाकिस्तान 10 20 44 74
बहरीन 10 03 05 18
पाकिस्तान (31वें स्थान पर) 00 01 02 03

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.