Asian Games Latest Medal Tally 2023: भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में पहली बार जीते 70 से अधिक मेडल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2023, 08:30 PM IST

Asian Games 2023 Latest Medal Tally India Medals how many medal india won so far neeraj chopra jena kishore

Asian Games 2023: 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल की झड़ी लगा दी. एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा ने खिताब डिफेंड किया तो जेना किशोर ने सिल्वर मेडल हासिल किया.

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का 11वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारत ने 70 से अधिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. एशियन गेम्स के किसी भी एक संस्करण में भारत का यह बेस्ट प्रदर्शन है.  नीरज चोपड़ा और जेना किशोर ने जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन किया. नीरज ने जहां गोल्ड पर कब्जा किया तो जेना ने सिल्वर मेडल हासिल किया और पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. 

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में हुआ बड़ा ड्रामा, भारतीय एथलीट के विरोध के बाद चीनी खिलाड़ी से छीना गया मेडल

बैडमिंट और गोल्फ में बना हतिहास

बैडमिंटन टीम भले ही फाइनल में हार गई, लेकिन उन्होंने सिल्वर अपने अपने नाम करके इतिहास रच दिया. यह एशियन गेम्स में मेंस बैडमिंट टीम इवेंट में भारत का पहला सिल्वर है. रोमांचक फाइनल में भारत को चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

गोल्फ में अदिति अशोक ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर अपने नाम किया. इसी के साथ वह एशियन गेम्स में गोल्फ के इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

शूटिंग में भारत ने आज यानि 1 अक्टूबर को तीन मेडल जीते. इसके साथ ही भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अपने अभियान की समाप्ति रिकॉर्ड 22 पदकों के साथ की, जो किसी एक संस्करण में भारत का शूटिंग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

लेटेस्ट मेडल टैली ये रहा: 

टीम गोल्ड सिल्वर  ब्रॉन्ज कुल मेडल
चीन 171 94 51 316
रिपब्लिक ऑफ कोरिया 37 51 59 147
जापान 33 45 70 148
भारत 18 31 32 81
उज्बेकिस्तान 16 16 22 54
चीनी ताइपे 10 14 20 46
थाईलैंड  10 12 24 46
पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया 09 11 08 28
बहरीन 09 01 05 15
हांगकांग  07 15 28 50
इरान 06 16 17 39

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Asian Games 2023 Asian Games asian games 2023 historical win Asian Games 2023 Medal Tally