115 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम, क्या भारत से खेलने का टूटेगा सपना?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2023, 01:58 PM IST

Pakistan Cricket Team

एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 115 रन ही बना सकी है. भारत से फाइनल खेलने के लिए उन्हें अपने गेंदबाजों से कमाल की जरूरत.

डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टीम (PAKvsAFG) सिर्फ 115 रनों पर ढेर हो गई है. टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर ओमैर यूसूफ (Omair Yousuf) ने बनाए. उन्होंने 24 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के फरीद अहमद ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के भारत से फाइनल (IND vs PAK Final) खेलने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है. अगर पाकिस्तान के गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पाते हैं तो टीम को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को हराकर एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा भारत

मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. पहले दो ओवरों में पाकिस्तान ने हाथ खोले लेकिन तीसरे ओवर में 21 रन पहला झटका लग गया. इसके बाद पावरप्ले की समाप्ति तक ओमैर और रोहैल नजीर ने पाकिस्तान को और कोई नुकसान नहीं होने दिया. टीम एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया.

कलाई के स्पिनरों ने बांधा समां

अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनरों जहीर खान और क्वैस अहमद ने मिडिल ओवरों में पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और आपस में चार विकेट बांटे. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर जहीर ने अपने तीन ओवर में 20 रन देकर दो शिकार किए, तो वहीं लेग स्पिनर क्वेस ने अपने तीन ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए और दो विकेट झटके. 

भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है

भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. साई किशोर की अगुवाई में गेंदबाजों के बेजोड़ प्रदर्शन से टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 96 रन पर ही रोक लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल को भले ही जल्दी गंवा दिया लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने तूफानी पारियां खेल भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. अब गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले की विजेता टीम से होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.