डीएनए हिंदी: कोविड महामारी (Covid-19) महामारी की वजह से स्थगित हुए एशियन गेम्स का आयोजन अगले साल 2023 में किया जाएगा. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (Olympic Council of Asia) ने मंगलवार को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) की नई तारीखों का ऐलान किया है. खेलों के महाकुंभ की शुरुआत 23 सितंबर को होगी और 8 अक्टूबर को समाप्ति होगी.
एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन पहले 10 से 25 सितंबर 2022 में ही होने वाला था लेकिन चीन से दुनियाभर में फैली महामारी ने आयोजकों के सपनों पर पानी फेर दिया. चीन में अचानक से कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे थे जिसके बाद 6 मई ऐलान किया गया कि एशियन गेम्स टाले जा रहे हैं.
Breaststroke Swimming क्या होती है? तैराकी के बाकी प्रकारों से क्या है अंतर? जानिए क्यों कम हो जाती है स्पीड
पहले सितंबर में होने वाले थे एशियन गेम्स
19वां एशियन गेम्स पहले हांग्जो (Hangzhou) में 10 से 25 सितंबर 2022 के बीच में आयोजित होने वाले थे. वैश्विक महामारी कोविड की वजह से खेलों को पोस्टपोन कर दिया गया था. ओसीए एग्जीक्युटिव बोर्ड (EB) ने 6 मई 2022 को ऐलान किया कि एशियन गेम्स स्थगित किए जा रहे हैं. स्थगित हुए एशियन गेम्स की नई तारीखें तय करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था.'
रोजर बिन्नी टीम इंडिया का अंग्रेज क्रिकेटर, 1983 वर्ल्ड कप का हीरो जिसने युवराज सिंह को बनाया स्टार
अब कहां होगा एशियन गेम्स का आयोजन?
एशियन गेम्स आयोजित कराने वाली संस्था लगातार मंथन कर रही थी कि कोविड की चुनौतियों के बीच खेलों का आयोजन कैसे किया जाए. खेलों की तारीखों के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया. एशिया के खेल प्रेमियों में एशियन गेम्स की नई तारीखों को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है.
भाई को देखकर खेलना शुरू किया क्रिकेट, अब बन गई हैं भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी
एक बार फिर एशियन गेम्स चीन में ही होंगे. OCA ने कहा है कि Hangzhou में एशियन गेम्स का भव्य आयोजन सितंबर 2023 में होगा. खेलप्रेमियों के लिए दिलचस्प बात यह है कि 2024 में होने वाला पेरिस ओलंपिक गेम्स भी महज 10 महीने बाद शुरू होंगे. यानी खेल में दिलचस्पी रखने वालों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.