AUS vs BAN: मिचेल मार्श ने किया बांग्लादेश पर डबल अटैक, छक्के चौकों की बारिश कर खेल दी सबसे बड़ी पारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 11, 2023, 06:30 PM IST

aus vs ban highlights mitchell marsh smashed hundred bangladesh out of the champions trophy 2025

World Cup 2023 के 43वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर 2025 में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के 43वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर अपनी 7वीं जीत हासिल की है. अब ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी, जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ बांग्लादेश को 8 विकेटों से रौंद डाला है बल्कि 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को छोड़कर टॉप की 7 टीमें ही क्वालीफाई करेंगी और बांग्लादेश इस हार के साथ वर्ल्डकप की अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 308 रन बनाए. 309 रन के लक्ष्य का ऑस्ट्रेलिया ने 45वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मिचेल मार्श ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बल्लेबाज लेंगे इंग्लैंड से बदला, अगर चेज कर लिया लक्ष्य तो इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पुणे में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तौहिद हृदय के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 306 रन का स्कोर खड़ा किया. हृदय ने 79 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 22 वर्षीय हृदय के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. एडम जम्पा ने दो विकेट झटके और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए. अपना पहला मैच खेल रहे सीन एबोट ने भी दो विकेट चटकाए. नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड 21 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए.

बांग्लादेश के लिए अहम था ये मुकाबला

आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जिससे बांग्लादेश के लिए यह मैच काफी अहमियत रखता है क्योंकि उनका 2025 चैम्पियंस ट्राफी के लिए स्थान दाव पर लगा है. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजिद हसन ने अच्छी शुरूआत दी और बिना विकेट गंवाये 76 रन बना लिये थे. एबोट की शार्ट गेंद पर तंजिद इसी गेंदबाज को कैच देकर आउट हुए. नजमुल हुसैन शांटो ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. जम्पा ने लिटन का विकेट झटक लिया. हृदय ने शांटो के साथ 66 गेंद में 63 रन की साझेदारी की. लाबुशेन ने शांटो को रन आउट किया. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने छोटी छोटी साझेदारी के दम पर बांग्दालेश को 308 के स्कोर तक पहुंचाया. 

अकेले मार्श पड़े पूरी बांग्लादेश पर भारी

309 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ट्रेविस हेड तीसरे ओवर में ही तस्किन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श के बीच शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. वार्नर 53 रन बनाकर आउट हुए तो मार्श का साथ देने स्टीव स्मिथ आए. दोनों ने मिलकर बांग्लादेश को कोई आर सफलता हाथ नहीं लगने दी और 44.2 ओवर में ही 8 विकेट रहते जीत दिला दी. मार्श ने 177 रन बनाए जो उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी है. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 9 छक्के लगाए. स्मिथ भी 63 रन बनाकर नाबाद रहे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

world cup 2023 AUS vs BAN mitchell marsh Steve Smith Champions Trophy 2025