डीएनए हिंदी: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्डकप 2023 का 36वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है. हालांकि इस बार इंग्लैंड का खस्ता हाल है. इंग्लिश टीम छह में से पांच मुकाबले गंवा चुकी है और टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने की कगार पर खड़ी है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने शुरू में लड़खड़ाने के बाद जबरदस्त वापसी की है और दिखा दिया है कि वह क्यों पांच बार के चैंपियन हैं. लगातार चार मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार बनकर उभरी है. वहीं इंग्लैंड की टीम अब लाज बचाने के लिए उतरेगी. हालांकि वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक देती है. आइए देखते हैं हेड टू हेड आंकड़े क्या हैं.
वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप में अब तक 9 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें से 6 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. इंग्लैंड की टीम 3 मुकाबले अपने नाम करने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच 2019 वर्ल्डकप में दो बार भिड़ंत हुई थी. लीग मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 64 रनों से जीता था. इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बदला चुकता कर लिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में मिली उस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी.
ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 155 मुकाबले हुए हैं. यहां भी ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पर भारी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने इन 155 मैचों में से 87 में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड के हाथ 63 मुकाबले लगे हैं. 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत की दुआ करेंगे भारतीय फैंस, वजह जानकर आप भी होंगे हैरान
ये रहा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का स्क्वॉड:
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबोट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.