IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आगाज हो चुका है. आज यानी 22 नवंबर को इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बस्ल्लेबाजी का फैसला लिया है. आइए एक नजर ऑप्टस स्टेडियम के रिकॉर्ड पर डालते हैं.
2 बार घर में हरा चुकी है भारत
भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. अगर इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को फिर से हरा देती है तो ये हैट्रिक हो जाएंगी. वहीं अगर ऑप्टस स्टेडियम के बारे बात करें तो इस स्टेडियम के रिकॉर्ड खंगालने पर पता चलता है कि यहां टॉस ही बॉस होता है. ये स्टेडिम वाका स्टेडियम से महज 2.8 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दिया सबसे बड़ा अपडेट
टॉस ही है बॉस
ऑप्टस स्टेडियम की खास बात ये है कि यहां अब तक जितने भी टेस्ट मैच हुए हैं उनमे जिसने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की है उसकी जीत हुई है. ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता है, लेकिन इस बार सामने मैदान ऑप्टस स्टेडियम है और सामने टीम इंडिया है.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरानी की बात तो ये है कि टीम इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीत चुकी है और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.