AUS vs PAK 1st T20I Highlights: बाबर-रिजवान-शाहीन सब हुए फेल... ऑस्ट्रेलिया ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 14, 2024, 05:56 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 43 रन की तूफानी पारी खेली.

Australia vs Pakistan T20 Match Highlights: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 22 साल बाद वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम को पहले टी20 मैच में मुंह की खानी पड़ी है.

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 साल बाद वनडे सीरीज जीतने के बाद इतरा रहे पाकिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी है. गुरुवार (14 नवंबर) को ब्रिस्बेन में खेले गए वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी टीम को 29 रन से धूल चटा दी. बारिश के कारण 7-7 ओवर का मैच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कंगारू टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 64 रन ही बना सका.

ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा को नंबर 3 पर भेजने की प्लानिंग किसकी थी? सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

मैक्सवेल के तूफान के बाद स्टोइनिस की आंधी

ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे. नंबर 3 पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. मार्कस स्टोइनिस ने 7 गेंद में 300 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 21 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ को एक-एक सफलता मिली.

पाकिस्तान के टॉप-6 में से कोई भी बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा

94 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने एक समय 24 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान मोहम्मद रिजवान खाता भी नहीं खोस सके. वहीं स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 3 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि टॉप-6 में से कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. अब्बास अफरीदी ने 10 गेंद में नाबाद 20 रन बनाकर पाकिस्तान को शर्मसार होने से बचाया. नहीं तो पाक टीम 50 के अंतर भी सिमट सकती थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.