व्हाइट बॉल टीम ने नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की है. मेलबर्न में 204 रन को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को नाकों चने चबवाने के बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में पाक टीम ने धांसू जीत दर्ज की. हारिस रऊफ की तूफानी गेंदबाजी और ओपनर्स के कमाल के प्रदर्शन के बूते मेहमान टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया. अब उनके पास ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 22 साल बाद वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की टीम इंडिया से होगी छुट्टी, रोहित शर्मा के साथ 6 घंटे की मीटिंग के बाद एक्शन में BCCI
पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मार्नस लाबुशेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ देखना है कि पाकिस्तानी टीम इतिहास रच पाती है या नहीं. उससे पहले जानें तीसरे वनडे से जुड़े सभी डिटेल्स.
कब खेला जाएगा AUS vs PAK तीसरा वनडे मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार, 10 नवंबर को खेला जाएगा.
कब शुरू होगा AUS vs PAK तीसरा वनडे मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा.
किस मैदान पर होगा AUS vs PAK तीसरा वनडे मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं AUS vs PAK तीसरा वनडे मुकाबला?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कहां होगी AUS vs PAK तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप्प और वेबसाइट पर होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.