डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की बची खुची उम्मीदें भी समाप्त हो गई है. बाबर आजम एंड कंपनी के सामने टॉप-4 में पहुंचने के लिए असंभव सा टास्क था. उन्हें इंग्लैंड को 287 रन के बड़े अंतर से हराने की जरूरत थी. तभी वे न्यूजीलैंड के नेट रनरेट से आगे निकल पाते. बाद में बैटिंग करने पर पाकिस्तान के लिए और मुश्किल काम था. इस स्थिति में उन्हें इंग्लैंड को 50 रन पर ऑलआउट कर सिर्फ 2 ओवर में चेज करने की जरूरत थी, जो नामुमकिन के बराबर था. ऐसे में बाबर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहते थे, लेकिन उनके टॉस हारते ही पाकिस्तान का वर्ल्डकप में सफर लगभग समाप्त हो गया है. आइए जानते हैं अब कब पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट को ICC ने दिया बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के बीच में ही सस्पेंड कर दी मेंबरशिप
ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगा पाकिस्तान
वर्ल्डकप के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहां उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट पर्थ में 14-18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग-डे पर शुरू होगा. यह मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें सिडनी पहुंचेंगी, जो नए साल में खेला जाएगा. 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाने वाला यह टेस्ट डेविड वॉर्नर का क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट से विदाई मैच भी है.
जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेगी. इस दौरे पर पाक टीम को पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 9 दिनों के भीतर खेली जाएगी. पहला मैच 12 जनवरी को होगा, तो वहीं आखिरी मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज की शुरुआत ऑकलैंड में होगी और आखिरी दो मैच क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे.
मई में टी20 सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगा पाकिस्तान
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी PSL (पीएसएल) खेलने में व्यस्त हो जाएंगे. पीएसएल का 9वां संस्करण फरवरी-मार्च में खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जहां वे चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में अगले साल के अंत में टी20 वर्ल्डकप आयोजित होना है. इसको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर अपनी तैयारियों को मजबूत करना चाहेगी. सीरीज का पहला मैच 22 मई को लीड्स में खेला जाएगा और आखिरी मैच ओवल में 30 मई को होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.