AUS vs SA: स्टार्क और हेजलवुड की धार भी डीकॉक का कुछ नहीं बिगाड़ पाई, जड़ दिया सैकड़ा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 12, 2023, 05:11 PM IST

aus vs sa highlights quinton de kock smashed 100 against australia in lucknow icc cricket world cup 2023

Australia vs South Africa: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में क्विंटन डीकॉक ने शतक जड़ दिया है.

डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वनडे वर्ल्डकप 2023 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही है और उनकी स्थिति अभी फिलहाल मजबूत है. टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डीकॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा ने पारी की शुरुआत की. डीकॉक को आईपीएल में खेलने का भरपूर फायदा मिला. उन्होंने शुरू से ही शानदार बल्लेबाजी की और कभी की किसी गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया. 

ये भी पढ़ें: रन चेज में विराट कोहली से आगे निकले रोहित, आंकड़े देख खुद तय कीजिए कौन है चेज मास्टर

टेम्बा बवुमा और डीकॉक ने साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़ लिए. साउथ अफ्रीका का 100 के स्कोर तक कोई विकेट नहीं गिरा था. 20वें ओवर में 108 के स्कोर पर कप्तान 35 रन बनाकर पवेलियन लैट गए. इसके बाद रासी वान डर डुसेन ने डीकॉक का साथ निभाया और टीम को 150 के पार पहुंचाया. 26 के स्कोर पर डुसेन आउट हुए. इसके बाद डीकॉक ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 109 रन की पारी खेली और इस दौरान 8 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्हेंन मैक्सवेल ने बोल्ड मारा. 

साउथ अफ्रीका ने एक समय 100 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया था लेकिन 200 के भीतर तीव विकेट गंवा दिए, जिससे 350 के आसपास तक पहुंचने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा. इसके बाद एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने पारी संभाली और साउथ अफ्रीका को 250 के पार पहुंचाया. 

AUS vs SA के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड. 

AUS vs SA के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बवुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लवासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.