Mumbai Indians को IPL से पहले लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी को 17.50 करोड़ में खरीदा उसी ने कटा दी नाक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 28, 2022, 10:44 AM IST

australia vs south africa cameron green batting in melbourne test with strike rate of 28 ipl mumbai indians

AUS vs SA Melbourne Test Day 3 Highlights: खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575 रन पर घोषित कर दी है और 386 रन की बढ़त हासिल की है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल (Indian Premier League) इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL 2023) के लिए कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) को खरीदा. मुंबई इंडियंस ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई और कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा. ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2020 में इंडिया के खिलाफ ही वनडे क्रिकेट में अपना अंतराष्ट्रीय करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्हें टेस्ट (Test Cricket) में मौका मिला. लेकिन इस खिलाड़ी को इस साल पाकिस्तान के खिलाफ जैसे ही टी20 में खेलने का मौका मिला, वह पूरी दुनिया में छा गया. उसने कई ऐसी पारी खेली जिसे देख दर्शक दंग रह गए. यही वजह की कि मुंबई इंडियंस ने इस ऑलराउंडर के लिए इतनी भारी रकम चुकाई. लेकिन अब ग्रीन की बैटिंग देख वही मुंबई इंडियंस हैरान होगी. जिसकी विस्फोकट पारियों के लिए मुंबई ने करोड़ों रुपए चुकाए उसकी स्ट्राइट रेट तो 30 की भी नहीं पहुंच रही. 

सेलेक्टर्स ने खिलाड़ियों को दिए कड़े संदेश, शिखर का करियर खत्म तो राहुल-पंत पर भी गिरी गाज

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी. डेविड वार्नर 200 रन बनाकर आउट हुए तो एलेक्स कैरी ने 111 रन बनाए. इसके अलावा स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और कैमरुन ग्रीन ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इस दौरान ग्रीन का स्ट्राइक रेट 30 को भी नहीं छू पाया. जिस तरह से इंग्लैंड ने अपने बैजबॉल क्रिकेट से सफलता हासिल की है, उसे देखते हुए सभी टीमें उस तरह की क्रिकेट को खेलना पसंद करती है लेकिन ग्रीन की स्ट्राइक रेट मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय जरूर है. उन्होंने 177 गेंद में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे. 

मेलबर्न में बड़ी जीत की ओर ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की. आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 386 रन बना लिए थे. खेल के तीसरे दिन 386 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अब साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में भी बड़ी हार की ओर बढ़ रही है. उसने पहली पारी में सिर्फ 189 रन बनाए थे. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य रखने के लिए पहले 386 रन बनाने होंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Cameron green Mumbai Indians ipl 2023 AUS vs SA Test Melbourne Test