AUS Vs SL Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों के लिए अग्निपरीक्षा, लाइव टेलीकास्ट की सारी डिटेल जानें यहां 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 25, 2022, 11:47 AM IST

aus vs sl world cup 2022 live telecast

Australia Vs Sri Lanka Live Streaming: वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मुकाबला है. लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें यहां.

डीएनए हिंदी: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में निराशाजनक हार से हुई है. उसे न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार मिली है और अब वापसी के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का है. कंगारु आर्मी के सामने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Aus Vs SL) के बीच इस हाई प्रोफाइल मुकाबले का रोमांच भारत के दर्शकों में भी है. मैच कब है, कहां लाइव देख सकते हैं जैसी सारी डिटेल यहां जानें. 

World Cuo 2022 Super 12 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मैच कब है? 
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मुकाबला मंगलवार (25 अक्टूबर) को है. 

Australia Vs Sri Lanka मैच कहां हो रहा है? 
वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में मंगलवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. 

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा? 
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे से होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा.  

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी ट्रोलर्स की नासिर हुसैन ने लगाई क्लास, 'तुरंत डिलीट करो ट्वीट'  

Aus vs SL T20 World Cup match live मैच कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर ही होगा. भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का प्रसारण हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? 
इस हाई प्रोफाइल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान के बाद अब इन टीमों की बारी, जानें भारत का कब किससे है मैच

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.