डीएनए हिंदी: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL) के बीच पर्थ में मुकाबला जारी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक मस्ट विन मैच है. इससे पहले कंगारुओं को न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. अगर इस मैच में भी मेजबान टीम हार जाती है तो उसके आगे का रास्ता मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतने के लिए पूरी जोर लगा रही है और उसमें से वार्नर की कोशिश की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम.
कोहली ने की पिटाई और नहीं मिली कोई विकेट तो शाहीन अफरीदी पर उठने लगे सवाल
टी 20 विश्व कप 2022 की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए एरोन फिंच एंड कंपनी को श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. जिसके लिए वार्न वो सब कुछ करने के लिए तैयार हैं जो वो कर सकते हैं. इस मैच में उन्होंने एक शानदार डाइविंग कैच लिया है और एक बेहतरीन फील्डिंग से छक्का भी बचाया. जिसके बाद फैंस उन्हें सुपरमैन कहने लगे हैं.
हालांकि बल्लेबाज के दौरान डेविड वार्नर कुछ खास न हीं कर सके और 10 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में वह बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए और एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.