AUS vs WI 1st T20i Pitch Report: वनडे की हार का बदला टी20I में चुकता करेगा वेस्टइंडीज? पढ़ लीजिए होबार्ट की पिच रिपोर्ट

कुणाल किशोर | Updated:Feb 08, 2024, 06:52 PM IST

मिचेल मार्श और रोवमन पॉवेल

Australia vs West Indies 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20I सीरीज का पहला मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई वेस्टइंडीज की टीम के लिए अब तक खट्टी मीठी यादें रही हैं. वेस्टइंडीज ने गाबा टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी. यह 27 सालों बाद कैरेबियन टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पहली टेस्ट जीत थी. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें कंगारूओं ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया था. अब दोनों टीमों के बीच टी20I सीरीज खेली जाने वाली है. यह भी पढ़ें: Virat Kohli करने वाले हैं 100 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर, जानिए पूरा मामला

पहला मुकाबला कल यानी 9 फरवरी को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम टी20 की सबसे तगड़ी टीमों में से एक मानी जाती है. उनके पास बिग हिटर्स की फौज है. ऐसे में वे वनडे सीरीज में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए बेताब होंगे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास भी इस फॉर्मेट के धुरंधर बल्लेबाज हैं. वहीं कंगारूओं की गेंदबाजी भी धारदार है. जिसे देखते हुए एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. उससे पहले आइए जानते हैं पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

AUS vs WI 1st T20i Pitch Report:

होबार्ट की पिच पर तेज गेंदबाजों का सिक्का चलता है. उन्हें शुरू में स्विंग मिलता है. ऐसे में इस बाउंसी विकेट पर वे और खतरनाक हो जाते हैं. हालांकि पहले कुछ ओवर संभलकर निकाल देने के बाद बल्लेबाज बड़े स्कोर बना सकते हैं. इस मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल ने टी20I शतक भी ठोका है. बेलेरिव ओवल में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. कंगारूओं ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन कूट डाले थे. यहां रन चेज करना आसान होता है. ऐसे में टॉस जीतकर फील्डिंग करना सुरक्षित फैसला हो सकता है.

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: 

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा

वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जीरी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशेन थॉमस.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

AUS vs WI Aus vs WI T20I West Indies Tour of Australia