Kyle Mayers six: मेयर्स ने जड़ा 105 मीटर का छक्का तो गंभीर ने क्यों कहा- ऐसा नहीं करो? देखें वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 06, 2022, 04:02 PM IST

kyle mayers

Aus Vs WI Kyle Mayers Six: बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा काइल मेयर्स के एक छक्के की हो रही है.

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus Vs WI) के बीच मौजूदा सीरीज के पहले टी20 में जीत भले ऑस्ट्रेलिया को मिली हो लेकिन चर्चा वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की ही हो रही है. मेयर्स ने इस मैच में एक बेहतरीन छक्का जड़ा है और उनके इस दमदार शॉट और बेहतरीन टाइमिंग ने सबको हैरान कर दिया है.इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एडम गिलक्रिस्ट और गौतम गंभीर  भी उनके फैन बन गए हैं.  

छक्के में टाइमिंग और पावर का जबरदस्त अंदाज 
वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में कैमरून ग्रीन ने 143 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी थी लेकिन काइल मेयर्स ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ ऐसा पावरफुल शॉट खेला था कि वह ऑस्ट्रेलिया के इतने बड़े मैदान की बाउंड़ी पारकर 105 मीटर दूर जाकर गिरा. कमेंट्री कर रहे एक्सपर्ट भी इस टाइमिंग और शॉट को देखकर हैरान थे. 

 

मेयर्स ने कवर के ऊपर से 105 मीटर का छक्का जड़ दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इसकी तारीफ की दिग्गज कर रहे हैं और कुछ लोग तो इसे सदी का सबसे बेहतरीन शॉट भी बता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: अक्टूबर बना रहाणे के लिए खुशियों का ओवरडोज मंथ, मिली दोबारा पापा बनने की खुशी

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, याद नहीं ऐसा शॉट कब देखा था 
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी इसकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. गिली ने लिखा कि क्रिकेट के इतिहास में इससे खूबसूरत शॉट जरूर होगा लेकिन मैं कोशिश करके भी याद नहीं कर पा रहा हूं. बता दें कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (West Indies vs Australia) के बीच पहले टी 20 मुकाबले में मेजबानों ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ें: आलोचकों को जसप्रीत बुमराह ने किया शंट, आप भी कहेंगे- 'करारा जवाब मिला है'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Aus vs WI T20I Gautam Gambhir latest cricket news cricket news cricket