AUS vs WI 2nd T20I: David Warner ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप

विवेक कुमार सिंह | Updated:Oct 07, 2022, 06:07 PM IST

Warner vs West Indies

दोनों मुकाबलों में Glen Maxwell का बल्ला खामोश रहा. पहले मैच में वह 0 पर आउट हुए थे तो दूसरे मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI T20I 2022) को 31 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ कांगारुओं ने दो मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले खेले गए मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी. 

Women's Asia Cup 2022 Points Table: पाकिस्तान से हार के बाद भी टॉप पर भारत, देखें सभी टीमों की स्थिति

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. दूसरे ओवर में ही कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) को अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वार्नर (David Warner) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 10 ओवर तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया. 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच आउट हुए तो 12वें ओवर की पहली गेंद पर वार्नर भी 75 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. 

ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा और वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. टिम डेविड (Tim David) ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाने में अपना योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट लिए तो ओबेद मकॉय ने दो बल्लेबाजों की पवेलियन की राह दिखाई. ओडेन स्मिथ ने भी एक विकेट हासिल किया. 

Shubman Gill की सिर्फ 3 रन की पारी ने भारतीय दिग्गजों को छोड़ा पीछे, जानें क्या है रिकॉर्ड

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहले ओवर में ही काइल मायर्स के रूप में झटका लग गया. इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडम किंग ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया. इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 92 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. रॉवमेन पॉवेल और अकील होसैन ने टीम की जीत की उम्मीदों को जगाए रखा लेकिन पेट कमिंस ने पॉवेल का आउट कर छठा झटका दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

david warner tim david alzarri joseph nicholas pooran Aus vs WI T20I