ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 25वें ओवर में 86 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट ने 4 विकेट चटकाए तो एडम जंपा और लैंस मॉरिस ने 2-2 विकेट झटके. 87 रन के लक्ष्य को कंगारू बल्लेबाजों ने 7वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने जड़ा करियर का 31वां शतक, विराट समेत 4 दिग्गजों को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एलिक अथानाजे और जॉर्न ऑटली ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में ही जेवियर बार्टलेट ने ओटली को उल्टा पवेलियन लौटा दिया. देखते ही देखते टीम ने 71 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. एलिक अथानाते के 32 रन बनाकर आउट होने के बाद तो वेस्टइंडीज की हालत और बत्तर हो गई और पूरी टीम 86 रन पर ढेर हो गई. टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
ऑस्ट्रेलिया की तूफानी तिकड़ी के सामने वेस्टइंडीज ने टेके घुटने
जेवियर बार्टलेट, लैंस मॉरिस और सीन एबोट की तूफानी तिकड़ी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी और एक एक शॉट के लिए तरसाया. वेस्टइंडीज के पूरी टीम मिलकर सिर्फ 5 चौके लगा सकी और जेवियर बार्टलेट ने 7.1 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. लैंस मॉरिय ने 4.3 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. जम्पा ने 5 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो सीन एबॉट ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किए.
7वें ओवर में ही जीत गई ऑस्ट्रेलिया
87 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धमाकेदार रही और जैक फ्रेसर और जोश इंग्लिस ने 4 ओवर में ही टीम को 60 के पार पहुंचा दिया. जैक फ्रेसर 18 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए तो एरोन हार्डी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोश इंग्लिस 16 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.