डीएनए हिंदी: टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में जिस तरह से वेस्टइंडीज ने दम दिखाया था, उसे देखकर ऐसा लगा कि वनडे सीरीज और भी रोमांचक होने वाली है. हालांकि यहां वर्ल्ड चैंपियन ने किसी भी तरह का कोई मौका तक नहीं दिया और पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने वाली कंगारू टीम अब कैनबरा में तीसरे मुकाबले के लिए उतरेगी. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल कर अपनी लाच बचाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से नवाजी गई PT Usha, SJFI और DSJA ने किया सम्मानित
AUS vs WI 3rd ODI कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा, जहां लगभग 14 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
AUS vs WI 3rd ODI कब शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार 6 फरवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगा और मैच शुरू होने के आधा घंटा पहला यानी 8.30 पर टॉस होगा.
AUS vs WI 3rd ODI को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे को भारतीय फैंस टीवी पर लाइव देख सकते हैं. इस सीरीज का प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क्स के पास है तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
AUS vs WI 3rd ODI की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले को ऑनलाइन लाइव भी देखा जा सकता है. हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन हासिल करने वाले फैंस इस मैच का लुत्फ ऑनलाइन उठा सकते हैं.
AUS vs WI ODI Series 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, विल सदरलैंड, एडम जम्पा, जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस.
AUS vs WI ODI Series 2024 के लिए वेस्टइंडीज
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), केवम हॉज, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केजोर्न ओटले, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, मैथ्यू फोर्ड, ओशेन थॉमस, टेविन इमलाच और गुडाकेश मोती.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.