डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया है. पहले दो मैचों में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम विनिंग ट्रैक पर लौट आई है. ओपनरों मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर के शतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 367 रनों का टोटल खड़ा किया. पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन बड़े स्कोर के दबाव में उनका मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: शतक ठोकने के बाद डेविड वॉर्नर ने 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलीब्रेट, वीडियो वायरल
बाबर आजम के फैसले पर उठेंगे सवाल
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने पहले बैटिंग के लिए बुलाए जान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर कूटा और 33 ओवरों तक उन्हें विकेट के लिए तरसाए रखा. इस बीच मार्श-वॉर्नर की जोड़ी ने अपने अपने शतक पूरे किए. मार्श 108 गेंदों में 121 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के उड़ाए. अपने ओपनिंग जोड़ीदार मार्श को खोने के बाद भी वॉर्नर ने पिटाई जारी रखी और 124 गेंदों में 163 रनों धांसू पारी खेली. वॉर्नर ने 14 चौके 9 छक्के जड़े. आखिरी ओवरों में पाकिस्तान ने वापसी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट लेकर अंत के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को खुलकर नहीं खेलने दिया.
अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया पाकिस्तान
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. अब्दुल्लाह शफिक और इमाम उल हक की जोड़ी ने 134 रनों की साझेदारी की. मार्कस स्टॉयनिस ने लगातार ओवरों में दोनों को आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका दिया. लेग स्पिनर ऐडम जैम्पा ने कप्तान बाबर सहित 4 विकेट लेकर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को बिखेर दिया.
पाकिस्तान पर मंडराया वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा
पाकिस्तान ने लगातार दो जीत के साथ वर्ल्डकप 2023 की शुरुआत की थी. इसके बाद अगले दो मुकाबले में मिली करारी हार से उनपर वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से खेलना है. अगर उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो इनमें से दो मुकाबले जीतने होंगे.
दूसरी ओर लगातार दो जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले वे छठे नंबर पर थे. पाकिस्तान की टीम एक स्थान खिसककर पांचवें स्थान पर चली गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.